आज है विक्रम संवत् 2081 के अश्निन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि रात 09:38 बजे तक यानी मंगलवार, 01 अक्टूबर 2024
राजस्थान में कर्मचारियों और पेंशनर्स के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी

एजुकेशन, जॉब्स और करियर

राजस्थान में कर्मचारियों और पेंशनर्स के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी

एजुकेशन, जॉब्स और करियर//Rajasthan/Jaipur :

सीएम अशोक गहलोत की मंजूरी के बाद 1 जुलाई, 2022 से ही बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता दिया जाएगा।

राजस्थान सरकार ने प्रदेश में 5वें और 6वें वेतन आयोग के तहत काम कर रहे कर्मचारियों के साथ ही पेंशनर्स के महंगाई भत्ते में संशोधन को मंजूरी दे दी है। सीएम अशोक गहलोत की मंजूरी के बाद 1 जुलाई, 2022 से ही बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता दिया जाएगा। इस फैसले से प्रदेश में 5वें वेतन आयोग के तहत काम कर रहे कर्मचारी और पेंशनर्स को 381 प्रतिशत की जगह 396 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जाएगा।
छठे वेतन आयोग के तहत काम कर रहे राज्य कर्मचारी, वर्क चार्ज कर्मचारी और पेंशनर्स को 203 प्रतिशत की जगह पर 212 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जाएगा। जबकि 1 जुलाई से महंगाई भत्ते का पेमेंट पेंशनर्स को कैश किया जाएगा।
1000 से 4000 रुपए तक फायदा होगा
कर्मचारी संगठनों से जुड़े सूत्रों के मुताबिक जिन विभागों में 7वां वेतनमान लागू नहीं हुआ है। उन कर्मचारियों पर ही यह लागू होगा। अनुमान है कि 25-30 हजार कर्मचारियों और पेंशनर्स को इस फैसले से फायदा होगा। इसके दायरे में आने वाले कर्मचारियों को करीब 1000 से 4000 रुपए तक का फायदा होगा।

You can share this post!

author

Jyoti Bala

By News Thikhana

Senior Sub Editor

Comments

Leave Comments