40 लाख की गाड़ी में आये , सरकारी सजावट को धता बता इत्मीनान से गमले छांट कर चलते बने गमले चोर, हुआ ट्रेंड सोशल मीडिया पर..!

वीडियो

40 लाख की गाड़ी में आये , सरकारी सजावट को धता बता इत्मीनान से गमले छांट कर चलते बने गमले चोर, हुआ ट्रेंड सोशल मीडिया पर..!

वीडियो//Haryana/Gurugram :

G20 Summit: गुरुग्राम में विदेशी मेहमानों के स्वागत के लिए सजाये गए फूलो के पौधों को एक शख्स अपनी खुद की प्रॉपर्टी मानकर उठा ले गया। चालीस लाख रुपये की गाड़ी में बैठ केर आया और आठ गमले रखकर चलता बना। हरियाणा के भाजपा प्रवक्ता ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर एक्शन लेने की मांग की है। बता दें कि एक से चार मार्च तक G20 सम्मेलन हो रहा है। इसमें 39 देशों के प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं।

G20 Summit: देश के कई शहरों में एक से चार मार्च तक G20 सम्मेलन (G20 Summit) हो रहे हैं। इसको लेकर राज्य सरकारें शहर कि साफ-सफाई व सजावट आदि कर विदेशी मेहमानों के स्वागत की तैयारियों में लगी है। ऐसे में कई लोग इस सरकारी साज-ओ-सामान को लेकर अपनी नीयत भी खराब कर रहे हैं। 

मामला हरियाणा के गुरुग्राम से आया है। यहां 40 लाख रुपये की कार से आए एक शख्स ने अपने ड्राइवर के साथ मिलकर रोड पर सजाकर रखे गए फूलों के पौधे समेत गमले चोरी कर लिये। वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन हरकत में आया है।आरोपियों पर कार्रवाई का दावा किया जा रहा है।

वीडियो में क्या है?
वायरल वीडियो महज 1 मिनट 7 सेकेंड का है जिसमें दिख रहा है कि एक कार गुरुग्राम के शंकर चौक पर आकर रुकती है। कार से दो शख्स उतरते हैं।वे लोग बड़े इत्मीनान से छां- छांट कर चौराहे पर रखे पौधों के गमले उठाकर कार की डिक्की में रख लेते हैं। इसके बाद वहां से निकल जाते हैं। गाड़ी नंबर और रजिस्ट्रेशन के अनुसार गाड़ी एक एलवीश यादव नाम के  यूट्यूबर की है। 

 

सीईओ बोले- होगी जरूर कार्रवाई
गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी के संयुक्त सीईओ एसके चहल ने कहा कि हमारी जानकारी में मामला है। जिन लोगों ने पौधे चुराए हैं, उन पर कार्रवाई की जाएगी। कार ड्राइवर के खिलाफ डीएलएफ फेस तीन थाने में केस दर्ज कराया गया है।

भाजपा प्रवक्ता ने शेयर किया वीडियो
हरियाणा के भाजपा प्रवक्ता रमन मलिक ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उन्होंने गुरुग्राम पुलिस और मुख्यमंत्री दफ्तर से कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने लिखा कि दिन दहाड़े सरकारी काम के लिए लगाए फूलों की चोरी शर्मनाक है।

एक से चार मार्च को होना है सम्मेलन
बता दें कि गुरुग्राम में एक से चार मार्च तक G20 सम्मेलन हो रहा है। इसमें 39 देशों के प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं। विदेशी मेहमानों को लुभाने के लिए शहर में कई प्रजातियों के फूल और पौधों को लगाया गया है।

You can share this post!

author

सौम्या बी श्रीवास्तव

By News Thikhana

Comments

Leave Comments