पंजाब में कांग्रेस को बड़ा झटका, तेजिंदर सिंह बिट्टू कांग्रेस छोड़ थामेंगे BJP का दामन एलन मस्क का भारत दौरा फिलहाल टला, 21-22 अप्रैल को आने वाले थे टेस्ला के सीईओ ओडिशा नाव हादसे में 4 की डूबकर मौत, रेस्क्यू टीमें 7 लापता लोगों की कर रहीं खोज आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह 10 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे बैतूल: ट्रक की टक्कर से पलटी सुरक्षाकर्मियों से भरी बस, चुनाव ड्यूटी करके लौट रहे थे जवान केरल में त्रिशूर पूरम उत्सव का जश्न, लोगों ने की आतिशबाजी पाकिस्तान को बड़ा झटका, अमेरिका ने बैलिस्टिक मिसाइल प्रोग्राम के लिए आपूर्ति करने वाली 4 कंपनियों पर लगाया प्रतिबंध पीएम नरेंद्र मोदी आज कर्नाटक के बेंगलुरु और चिक्काबल्लापुरा में करेंगे जनसभा को संबोधित अमेरिका के ग्रीनबेल्ट स्थित पार्क में गोलीबारी, हाईस्कूल के पांच छात्र घायल आज महाराष्ट्र में नांदेड़ और परभणी में पीएम मोदी की रैली, करेंगे जनसभा को संबोधित कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज 20 अप्रैल को भागलपुर में करेंगे रैली प्रियंका गांधी आज 20 अप्रैल को करेंगी केरल का दौरा IPL 2024: लखनऊ ने घरेलू मैदान में चेन्नई को हराया पहले चरण में रात 9 बजे तक 62.37% वोटिंग, 102 सीटों पर हुआ चुनाव ईरान-इजरायल तनाव: ग्लोबल स्तर पर सोने की कीमतों में 1.5 फीसद का उछाल पश्चिम बंगाल: कूच बिहार के चंदामारी में मतदान केंद्र के सामने पथराव आज है विक्रम संवत् 2081 के चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि रात 10:41 बजे तक यानी शनिवार 20 अप्रेल 2024
दिल्ली पुलिस ने मुंबई में पकड़ी मुलैठी की जड़ों में लपेटी हुई 345 किलो हेरोइन,, कीमत 1,725 करोड़ रुपये

क्राइम

दिल्ली पुलिस ने मुंबई में पकड़ी मुलैठी की जड़ों में लपेटी हुई 345 किलो हेरोइन,, कीमत 1,725 करोड़ रुपये

क्राइम //Maharashtra/Mumbai :

दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने मुंबई बंदरगाह से हेरोइन की बड़ी खेप पकड़ी है। पुलिस ने मुलैठी की जड़ में लपेटी हुई 345 किलोग्राम हेरोइन जब्त की है। अधिकारियों ने बुधवार, 21 सितंबर को बताया कि जब्त किए गए मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कीमत लगभग 1,725 करोड़ रुपये आंकी गई है। विशेष पुलिस आयुक्त (स्पेशल सेल) एचजीएस धालीवाल ने कहा कि एक-एक जड़ की जांच करने पर पता लगा कि कुछ डंडियों का रंग दूसरों की तुलना में गहरा था। बाद में, गहरे रंग की सभी जड़ों में हेरोइन का पता लगाया गया।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि तीन सितंबर को पुलिस ने दो अफगान नागरिकों मुस्तफा स्टानिकजई (23) और रहीमुल्ला रहीमी (44) को 312.5 किलोग्राम 'मेथामफेटामाइन' और 10 किलोग्राम 'हाई क्वालिटी' वाली हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया था। अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने लगातार पूछताछ के बाद पुलिस को मुलैठी की जड़ की एक खेप के बारे में बताया, जिसे मुंबई के जवाहरलाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट (जेएनपीटी) में छिपाकर रखा गया था।
पुलिस ने बताया कि मुलैठी की जड़ों की खेप का कुल वजन 20 हजार किलोग्राम था। शुक्रवार को पुलिस के एक दल को मुंबई भेजा गया था, जिसने खेप का पता लगाया। पुलिस ने बताया. अधिकारियों को शुरुआती जांच के दौरान पता चला कि पूरी खेप की पहले भी जांच की गई है। इस प्रक्रिया के दौरान बैग को नुकसान हुआ और मुलैठी की जड़ें कंटेनर के अंदर बिखरी हुई पाई गई।

You can share this post!

author

Jyoti Bala

By News Thikhana

Senior Sub Editor

Comments

Leave Comments