माफिया मुख्तार अंसारी के शव के पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी कराई जाएगी आईपीएल 2024ः राजस्थान रॉयल्स ने डेल्ही कैपिटल्स को 12 रनों से हराया बांदा मेडिकल कॉलेज में मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से मौत कंगना रनौत पर आपत्तिजनक पोस्ट करना भारी पड़ा ...सुप्रिया श्रीनेत का टिकट कटा ED ने कोर्ट से अरविंद केजरीवाल की मांग 7 दिन की रिमांड कोर्ट में बोले सीएम केजरीवाल, ED का मकसद था गिरफ्तार करना आज है विक्रम संवत् 2080 के फाल्गुन मास ( फागुन) के कृष्णपक्ष की चतुर्थी तिथि रात 08:20 तक बजे तक यानी शुक्रवार 29 मार्च 2024
महिला का सनसनीखेज दावा: 15 करोड़ रुपये के लिए हुई सतीश कौशिक की हत्या, दिल्ली पुलिस कर रही जांच..!

क्राइम

महिला का सनसनीखेज दावा: 15 करोड़ रुपये के लिए हुई सतीश कौशिक की हत्या, दिल्ली पुलिस कर रही जांच..!

क्राइम //Maharashtra/Mumbai :

हाल ही हुई एक्टर सतीश कौशिक की मौत को लेकर एक बेहद सनसनीखेज दावा किया गया है। एक महिला ने दिल्ली पुलिस को कथित तौर पर शिकायत दी है, जिसमें उसने दावा किया है कि एक्टर की मौत प्राकृतिक नहीं बल्कि उनकी हत्या की गई है।

एक्टर सतीश कौशिक की मौत के मामले में नया दावा किया गया है। दिल्ली पुलिस को कथित तौर पर एक शिकायत दी है जिसमें उसने कहा है कि उनकी हत्या की गई है। यह महिला सतीश कौशिक के दोस्त और व्यापारा विकाल मालू की पत्नी है। महिला का दावा है कि उसके पति ने 15 करोड़ रुपये के विवाद में सतीश कौशिक की हत्या कर दी। महिला ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा कि कुछ साल पहले उसके पति ने सतीश कौशिक से 15 करोड़ रुपये लिये थे लेकिन उसके पति के पास चुकाने के लिए पैसे नहीं थे तो इसी विवाद को लेकर उसने इस हत्या को अंजाम दिया। 
पुलिस को नहीं मिला हत्या का कोई सबूत
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले को लेकर दिल्ली पुलिस ने सतीश कौशिक की अप्राकृतिक मौत की आशंका से इनकार किया है। सूत्र के मुताबिक महिला द्वारा दिल्ली पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत की पुष्टि नहीं की जा सकती है लेकिन इस कथित शिकायत पर अंतिम फैसला फिलहाल आना बाकी है। एक अन्य रिपोर्ट में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पश्चिम) राजीव कुमार के हवाले से कहा गया है, ‘स्थानीय पुलिस कौशिक के परिवार के संपर्क में है, जिसने उसकी मौत के बारे में कोई संदेह नहीं जताया। अब तक की गई पूछताछ में कुछ भी संदिग्ध या फॉल प्ले नहीं मिला है। हालांकि, पुलिस की कार्यवाही जारी है।’

You can share this post!

author

Jyoti Bala

By News Thikhana

Senior Sub Editor

Comments

Leave Comments