आज है विक्रम संवत् 2081 के अश्निन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि रात 09:38 बजे तक यानी मंगलवार, 01 अक्टूबर 2024
प्राणों की आहुति देने वाले पुलिसकर्मियों को डीजीपी ने नम आंखों से दी श्रद्धांजलि

श्रद्धांजलि

प्राणों की आहुति देने वाले पुलिसकर्मियों को डीजीपी ने नम आंखों से दी श्रद्धांजलि

श्रद्धांजलि//Rajasthan/Jaipur :

63 वर्ष पूर्व अक्टूबर 1959 में लद्दाख के दुर्गम क्षेत्रों में भारतीय पुलिस के जवानों ने मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्योछावर कर दिए थे। इन वीरों के बलिदान की याद में देश के हर पुलिस संगठन व संस्थान में पुलिस शहीद दिवस मनाया जाता है।

महानिदेशक पुलिस एम एल लाठर ने शुक्रवार को पुलिस के अमर शहीदों की याद में राजस्थान पुलिस अकादमी स्थित शहीद स्मारक पर प्रातः 8 बजे आयोजित किये गये पुलिस शहीद दिवस समारोह में पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि प्रकट की।  
कार्यक्रम के उद्बोधन में डीजीपी लाठर ने कहा कि 63 वर्ष पूर्व अक्टूबर 1959 में लद्दाख के दुर्गम क्षेत्रों में भारतीय पुलिस के जवानों ने मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्योछावर कर दिए थे। इन वीरों के बलिदान की याद में देश के हर पुलिस संगठन व संस्थान में पुलिस शहीद दिवस मनाया जाता है।
महानिदेशक पुलिस ने शहीद पुलिसकर्मी कॉन्स्टेबल बिंटू चैधरी, इशाक मोहम्मद कायमखानी एवं महिला कॉन्स्टेबल सुमन भदौरिया के साथ 1 सितम्बर 2021 से 31 अगस्त 2022 तक शहीद हुए देश के सभी राज्यों, केंद्रशासित प्रदेश एवं अर्द्धसैनिक बलों के पुलिसकर्मियों के नाम का स्मरण किया। 
सेवानिवृत्त महानिदेशक पुलिस एसपी श्रीवास्तव, एडीजी प्रशिक्षण सचिन मित्तल, अराजपत्रित पुलिस अधिकारी  राजकुमार वशिष्ठ, आईबी के संयुक्त उप निदेशक डीकी शर्मा एनआईए के एसपी रवि चैधरी, आरपीए निदेशक राजीव शर्मा एवं जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित किये। 
इस अवसर पर महानिदेशक इंटेलिजेंस उमेश मिश्रा महानिदेशक जेल भूपेंद्र दक, महानिदेशक एसीबी बी एल सोनी, अतिरिक्त महानिदेशक सौरभ श्रीवास्तव, गोविंद गुप्ता, ए पोनूचामी, संजीब नार्जारी, दिनेश एम एन, सुनील दत्त, स्मिता श्रीवास्तव, प्रशाखा माथुर, डॉ. रविप्रकाश मेहरडा, बिनीता ठाकुर, मालिनी अग्रवाल सहित पुलिस अधिकारी गण एवं पुलिसकर्मी मौजूद थे। 
रक्तदान शिविर का आयोजन
इस अवसर पर राजस्थान पुलिस अकादमी स्थित चिकित्सालय परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। समारोह के तत्पश्चात डीजीपी लाठर एवं पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव त्रिमूर्ति सर्किल स्थित पुलिस मेमोरियल पहुंचे और वहां भी पुष्पचक्र अर्पित किया।

You can share this post!

author

Jyoti Bala

By News Thikhana

Senior Sub Editor

Comments

Leave Comments