आज है विक्रम संवत् 2081 के अश्निन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि रात 09:38 बजे तक यानी मंगलवार, 01 अक्टूबर 2024
सोने की चिड़िया बनकर मिस यूनिवर्स में दिविता ने लूटी महफिल

फैशन

सोने की चिड़िया बनकर मिस यूनिवर्स में दिविता ने लूटी महफिल

फैशन///Washington :

अमेरिका में हो रहे 71वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहीं कर्नाटक की 25 साल की मॉडल दिविता राय कर रही हैं। उन्होंने प्रतियोगिता के एक राउंड में अपनी कॉस्ट्यूम से लोगों का दिल जीत लिया, जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है। नेशनल कॉस्टयूम राउंड मेें दिविता स्टेज पर ‘सोने की चिड़िया’ के अवतार में पहुंची थीं। 

मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता का आयोजन अमेरिका के लुइसियाना में किया जा रहा है। इसके नेशनल कॉस्ट्यूम राउंड में दिविता राय ने ऐसी ड्रेस पहनी, जिसे देख हर भारतवासी गर्व से भर गया। इस राउंड के लिए दिविता गोल्डन रंग की ड्रेस में ‘सोने की चिड़िया’ बनकर स्टेज पर पहुंची थीं। दिविता राय ने भारत, जिसे कभी ‘सोने की चिड़िया’ कहा जाता था, उसी लुक को क्रिएट किया था।
कौन हैं दिविता राय
दिविता का जन्म कर्नाटक में 10 जनवरी, 1998 को हुआ था। वह मुंबई में रहती हैं। उन्होंने कर्नाटक से ही अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की और फिर उन्होंने मुंबई के सर जेजे कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर से बैचलर डिग्री प्राप्त की। दिविता एक मॉडल होने के साथ ही आर्किटेक्ट भी हैं। दिविता को बैडमिंटन और बास्केटबॉल खेलने के साथ पेंटिंग और संगीत का भी शौक है। दिविता के पिता इंडियन ऑयल में काम करते हैं। उनकी प्रेरणा भारत की पहली मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन हैं। दिविता मिस दीवा यूनिवर्स रह चुकी हैं। मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता अमेरिका के लुइसियाना स्थित न्यू ऑर्लियन्स में आयोजित होगी।
अनोखे ढंग से भारत को किया रिप्रेजेंट
इस इवेंट के लिए उनका आउटफिट अभिषेक शर्मा ने डिजाइन किया था. 71वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता का आयोजन अमेरिका के लुइसियाना में हो रहा है, जिसमें दुनिया भर के 80 से अधिक देशों की सुंदरियां हिस्सा ले रही हैं। इस प्रतियोगिता का फाइनल राउंड 14 जनवरी 2023 को आयोजित होगा।
डिजाइनर ने बताई ड्रेस के पीछे की कहानी
डिजाइनर अभिषेक ने इंस्टाग्राम पोस्ट बताया कि यह ड्रेस हमारे देश के कारीगरों के बेहतरीन शिल्प कौशल का उदाहरण है, जिसपर हाथों की कारीगरी की गई है। यह ड्रेस मध्यप्रदेश के चंदेरी जिले में हाथ से बनने वाले टिश्यू फैब्रिक से बनाई गई है, जिसमें आधुनिक भारत की छवि को भी प्रतिनिधित्व किया गया है।

You can share this post!

author

Jyoti Bala

By News Thikhana

Senior Sub Editor

Comments

Leave Comments