सम्मान/पुरस्कार///Istanbul :
पिछले दिनों टर्की के इस्तांबुल में सम्पन्न हुए नेशनल एक्सीलेंस अवार्ड में जयपुर की डॉ. लता सुरेश को सम्मानित किया गया। उन्हें ये सम्मान सामाजिक और शैक्षणिक कार्यों में उत्कृष्टता से कार्य करने के लिए दिया गया।
डॉ लता सुरेश पीछे कई सालों से पर्यावरण और शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रही हैं। वे पिछले बारह वर्षों से कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय के अधीन एक संस्थान में एचओडी के रूप में सेवाएं प्रदान कर रही हैं। पुणे विश्वविद्यालय से पीएचडी डॉ. लता को शिक्षा के क्षेत्र में इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी, ऑस्ट्रेलिया दवा्रा मानद उपाधि भी प्रदान की जा चुकी है।
उन्हें सृजनात्मकता और नवाचार के क्षेत्र में इससे पूर्व भी उन्हें एपीजे नेशनल अवॉर्ड, डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन नेशनल अवॉर्ड , वूमेन ऑफ द फ्यूचर अवार्ड, नारी श्री, वूमेन इन्फ्लुएंसर जैसे कई पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है।
इस कार्यक्रम में टर्की और अन्य देशो के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। ये कार्यक्रम संयुक्त राष्ट्र वैश्विक शांति परिषद और अभिज्ञान फाउंडेशन के सौजन्य से आयोजित किया गया था।
Comments