दिल्ली: प्रगति मैदान में हुआ टनल हादसा, पुलिस सब- इंस्पेक्टर की मौत कर्नाटक: चामराजनगर से BJP सांसद वी श्रीनिवास प्रसाद का निधन वॉशिंगटन: फिलिस्तीन समर्थक प्रोटेस्ट के बीच 200 से ज्यादा लोग गिरफ्तार छत्तीसगढ़: बेमेतरा में बड़ा सड़क हादसा, 8 लोगों की मौत, 21 घायल ECI ने आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतों पर जे.पी.नड्डा से आज जवाब मांगा आज है विक्रम संवत् 2081 के वैशाख माह के कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि सुबह 07:56 बजे तक तदुपरांत षष्ठी तिथि यानी सोमवार 29 अप्रेल 2024
कर्नाटक के चित्रदुर्ग में ट्रायल के दौरान डीआरडीओ का ड्रोन क्रैश

सेना

कर्नाटक के चित्रदुर्ग में ट्रायल के दौरान डीआरडीओ का ड्रोन क्रैश

सेना/वायुसेना/Karnataka/Bengaluru :

रक्षा अधिकारियों ने कहा, डीआरडीओ की ओर से डवलप किया जा रहा एक तापस ड्रोन कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले के एक गांव में ट्रायल फ्लाइट के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

डिफेंस रिसर्च एंड डवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन यानी डीआरडीओ का एक तापस मानवरहित हवाई वाहन रविवार सुबह कर्नाटक के चित्रदुर्ग में एक गांव के पास खेत में क्रैश हो गया। अधिकारियों के अनुसार, तापस ट्रायल के दौरान क्रैश हुआ है।
उमड़ी स्थानीय ग्रामीणों की भीड़
जैसे ही ड्रोन क्रैश होने की बात फैली, स्थानीय ग्रामीण दुर्घटना स्थल को देखने के लिए दौड़ पड़े। तस्वीरों से पता चलता है कि क्षतिग्रस्त यूएवी और उसके उपकरण खुले मैदान पर बिखरे हुए हैं।

पहले रुस्तम-द्वितीय के रूप में जाना जाता था
हवाई निगरानी के लिए टैक्टिकल एयरबोर्न प्लेटफॉर्म-बियॉन्ड होराइजन-201 या तापस बीएच-201 एक लंबे समय तक चलने वाला मानव रहित हवाई वाहन है, जिसे पहले रुस्तम-द्वितीय के रूप में जाना जाता था।

You can share this post!

author

Jyoti Bala

By News Thikhana

Senior Sub Editor

Comments

Leave Comments