माफिया मुख्तार अंसारी के शव के पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी कराई जाएगी आईपीएल 2024ः राजस्थान रॉयल्स ने डेल्ही कैपिटल्स को 12 रनों से हराया बांदा मेडिकल कॉलेज में मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से मौत कंगना रनौत पर आपत्तिजनक पोस्ट करना भारी पड़ा ...सुप्रिया श्रीनेत का टिकट कटा ED ने कोर्ट से अरविंद केजरीवाल की मांग 7 दिन की रिमांड कोर्ट में बोले सीएम केजरीवाल, ED का मकसद था गिरफ्तार करना आज है विक्रम संवत् 2080 के फाल्गुन मास ( फागुन) के कृष्णपक्ष की चतुर्थी तिथि रात 08:20 तक बजे तक यानी शुक्रवार 29 मार्च 2024
7.8 रिक्टर पैमाने पर आये भीषण भूकंप के कई देशों में तबाही, सीरिया में 86, तुर्की में 53 की मौत, बढ़ सकता है यह आंकड़ा..!

आपदा

7.8 रिक्टर पैमाने पर आये भीषण भूकंप के कई देशों में तबाही, सीरिया में 86, तुर्की में 53 की मौत, बढ़ सकता है यह आंकड़ा..!

आपदा///Ankara :

आज, 6 फरवरी की सुबह तुर्की में तीव्र भूकंप की खबरें मिल रही हैं। अमरीका के जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार तुर्की में भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.8 मापी गयी है। इस भूकंप के करीब 11 मिनट के बाद भूकंप के झटके बार फिर महसूस किये गये। दूसरे भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.7 मापी गयी। यह भूकंप दक्षिणी तुर्की  के गाजियानटेप में आया है। भूकंप का केंद्र धरती से 10 किलोमीटर नीचे रहा है। भूकंप के झटके यूरोप में ग्रीस और मध्मपूर्व में सीरिया व लेबनान तक महसूस किए गए हैं। उधर,  इटली ने भी सुनामी (Tsunami) का अलर्ट जारी कर दिया है। शुरुआती जानकारी के अनुसार तुर्की में 53 और सीरिया में 86 लोगों की मौत की खबरें है। यह आंकड़ा और भी बढ़ सकता है। फिलहाल  कई लोग मलबे में दब गए हैं। उन्हें  बाहर निकालने का काम रेस्क्यू टीमें कर रही हैं। 

 अमेरिकी जियोलॉजिक सर्वे के अनुसार तुर्की के स्‍थानीय समयानुसार सुबह चार बजकर 17 मिनट पर भूकंप का पहला झटका महसूस किया गया। यह झटका राजधानी अंकारा समेत तुर्की के अन्य शहरों में भी महसूस किया गया। मीडिया रिपोर्ट्स बताया जा रहा है कि इस भूकंप के कारण अनेक लोगों की मौत हुई है किंतु अभी तक कितनों की मौत हुई है, इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं है। भूकंप के कारण ही तुर्की का एक शॉपिंग मॉल भी गिर गया है।

 

इस बीच फलस्तीन और इजरायल के बीच स्थित गाजा पट्टी में भी करीब 45 सेकेंड तक भूकंप के झटके महसूस किये जाने की खबरें हैं। इस भूकंप के कारण सीरिया में भी कई इमारतें गिरने के समाचार हैं। जीएफजेड हेल्महोल्ट्ज सेंटर पॉट्सडैम के अनुसार कई अपार्टमेंट्स इस भूकंप की वजह से ढह गए हैं। आशंका है कि उनमें कई लोग दबे हो सकते हैं। इस भूकंप के बाद सीरिया, इजरायल, लेबनान, इराक, इजरायल, फिलीस्‍तीन, साइप्रस तक में झटके महसूस किए गए। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो भूकंप के कारण इमारतों को भारी नुकसान की आशंका को व्यक्त कर रहे हैं।

You can share this post!

author

News Thikana

By News Thikhana

News Thikana is the best Hindi News Channel of India. It covers National & International news related to politics, sports, technology bollywood & entertainment.

Comments

Leave Comments