क्राइम //Punjab/Chandigarh :
ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में आयोजित टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान को इंग्लैंड ने धूल क्या चटाई कि पंजाब के मोगा में इसका असर देखने को मिला। इंग्लैंड की जीत पर मोगा के लाला लाजपत राय कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट (LLRM) में जम्मू-कश्मीर के कुछ छात्र बिहार और अन्य राज्यों के विद्यार्थियों से भिड़ गये। दोनों पक्षों के बीच पथराव हुआ और कुछ छात्र घायल हो गये।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विद्यार्थी गुटों के बीच यह झड़प टी-20 विश्व कप फाइनल में पाकिस्तान की हार के कारण शुरु हुई। मुस्लिम समुदाय से संबद्ध कुछ कश्मीरी छात्र कथित तौर पर पाकिस्तान का समर्थन कर रहे थेष इसके विपरीत बिहार और अन्य राज्यों के छात्रों ने पाकिस्तान विरोधी नारेबाजी शुरू कर दी। इससे मामला इतना बिगड़ गया कि दोनों पक्षों में पथराव शुरू हो गया। इस झगड़े में कुछ विद्यार्थी घायल हो गये जिन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। हालांकि अस्पताल सूत्रों का कहना है कि विद्यार्थियों को गंभीर चोटें नहीं आई हैं और स्थानीय पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अब स्थिति अब नियंत्रण में है और कॉलेज परिसर व छात्रावास के आसपास भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
कश्मीरी छात्रों का आरोप है कि बिहार और अन्य राज्यों के छात्रों ने उनके धर्म के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और इसीलिए झगड़ा होने लगा। झड़प में घायल हुए एक कश्मीरी छात्र ने कहा, 'जब उन्होंने हम पर पथराव किया, तो हमने भी उसी तरह से जवाब दिया।'
Comments