शक्ति सिंह गोहिल बने गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष, दीपक बाबरिया को मिली हरियाणा की जिम्मेदारी इस बार भारत में होगी ‘मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता 2023', देश को रिप्रेजेंट करेंगी मिस इंडिया वर्ल्ड सिनी शेट्टी
फीस नहीं दी तो स्कूल ने 34 बच्चों को लाइब्रेरी में किया कैद, 5 घंटे टॉयलेट नहीं जाने दिया

क्राइम

फीस नहीं दी तो स्कूल ने 34 बच्चों को लाइब्रेरी में किया कैद, 5 घंटे टॉयलेट नहीं जाने दिया

क्राइम //Odisha/Bhubaneswar :

ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर के एक प्राइवेट स्कूल में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। प्राइवेट स्कूल ने 34 छात्रों को फीस जमा नहीं करने की वजह से कथित रूप से लाइब्रेरी में कैद कर लिया। सूचना पर कई बच्चों के गुस्साए अभिभावक मौके पर पहुंचे और स्कूल गेट के सामने मंगलवार को धरना दिया। इस दौरान पुलिस और ओडिशा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग से बच्चों का उत्पीडऩ करने के लिए शिक्षकों को गिरफ्तार करने की मांग की। यह स्कूल शहर के घाटिकिया इलाके में स्थित है। छात्रों के घरवालों ने कहा कि 34 छात्रों को करीब पांच घंटे तक एक कमरे में बंद रखा गया और उन्हें कुछ भी खाने-पीने नहीं दिया गया, यहां तक कि उन्हें टॉयलेट तक जाने की अनुमति नहीं दी।
यह घटना सोमवार, 22 अगस्त की है। परीक्षा के बाद शिक्षकों ने अलग-अलग कक्षाओं के 34 छात्रों को लाइब्रेरी में आने के लिए कहा, जिनकी फीस नहीं जमा हुई थी। इसके बाद उन्हें पांच घंटे तक वहीं रखा गया।

 

You can share this post!

author

Jyoti Bala

By News Thikhana

Senior Sub Editor

Comments

Leave Comments