आज है विक्रम संवत् 2081 के श्रावण माह के कृष्णपक्ष की सप्तमी तिथि रात 09:18 बजे तक यानी शनिवार, 27 जुलाई 2024
लोकसभा चुनाव से पहले पड़ोसी देशों से बड़े कांड की आशंका, पकड़े गये 8774 सिमकार्ड और नेपाली मुद्रा

क्राइम

लोकसभा चुनाव से पहले पड़ोसी देशों से बड़े कांड की आशंका, पकड़े गये 8774 सिमकार्ड और नेपाली मुद्रा

क्राइम //Bihar/Patna :

बिहार में स्वतंत्र और निष्पक्ष कराना चुनाव आयोग के लिए हमेशा से ही एक चुनौती रही है। इस बार बिहार के गोपालगंज जिले में  8 हजार 774 सिमकार्ड और नेपाली मुद्रा पकड़ी गयी है। ऐसा मानकर चला जा रहा है कि ये सिमकार्ड और नोपाली मुद्रा लोकसा चुनाव के दौरान ही इस्तेमाल करने के लिए लायी गयी थीं। देश की सुरक्षा एजेंसियों ने यानी आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) और बिहार एटीएस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।

शुरुआती जांच के दौरान जो जानकारी मिली उसके मुताबिक दिल्ली से उड़ान भरने वाली फ्लाइट से गोरखपुर एयरपोर्ट सिमकार्ड लाया गया। उसके बाद नेपाल से पहुंचे पश्चिम बंगाल के मालदा जिला के तीन युवकों ने एयरपोर्ट पर ही सिमकार्ड को रिसीव किया था। नेपाल के काठमांडू से पूरा नेटवर्क ऑपरेट हो रहा था इसलिए सुरक्षा एजेंसियों को आशंका है कि इसके पीछे दुश्मन देश चीन का भी हाथ हो सकता है।

उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार किए गए तीनों युवकों ने पश्चिम बंगाल के मालदा निवासी होने का दावा किया है. लेकिन, इसकी भी जांच की जा रही है, क्योंकि पुलिस को इनपुट मिला था कि दोनों बांग्लादेशी है. गोपालगंज के एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि जांच एजेंसियों द्वारा जिस तरह की मदद मांगी जाएगी, पुलिस उसमें सहयोग करेगी। बता दें कि यूपी-बिहार के बलथरी चेकपोस्ट पर गोपालगंज के कुचायकोट थाने की पुलिस ने 5 अप्रैल को एक कार से 8 हजार 774 सिमकार्ड और 18 हजार नेपाली करेंसी को जब्त किया था। गिरफ्तार युवकों ने पुलिस की पूछताछ में साइबर फ्रॉड में सिमकार्ड का इस्तेमाल होने की बात बताई थी।

पुलिस की जांच में सामने आया कि कुछ सीम कार्ड एक्टिवेट (चालू) है तो कुछ सादा सिम कार्ड हैं। पुलिस को मिले मोबाइल फोन में लाखों रुपये के ट्रांजेक्शन का खुलासा हुआ है। पुलिस इस गिरोह से जुड़े अंतरराष्ट्रीय साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई करने में जुटी हुई है। हालांकि ये साफ नहीं हो सका है कि कितने लोग जुड़े हैं। अब सवाल है कि इतने सिमकार्ड से लोकसभा चुनाव में गड़बड़ी फैलाने की साजिश कौन रच रहा है। नेपाल के काठमांडू से नेटवर्क कौन ऑपरेट कर रहा है. सुरक्षा एजेंसियां और गोपालगंज पुलिस इन तमाम बिंदुओं पर गहनता से जांच कर रही है.

You can share this post!

author

News Thikana

By News Thikhana

News Thikana is the best Hindi News Channel of India. It covers National & International news related to politics, sports, technology bollywood & entertainment.

Comments

Leave Comments