IPL 2024: डेल्ही कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस को 6 विकेट से हराया, गुजरात पूरी टीम 89 रनों पर ऑल आउट हो गयी थी जिसके जवाब में डेल्ही कैपिटल्स ने 8.5 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 92 रन बनाकर मैच जीत लिया आज है विक्रम संवत् 2081 के चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि सायं 05:31 तक यानी गुरुवार 18 अप्रेल 2024
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण की जब फिसली ज़ुबां और सदन में तैर गयी हंसी, लगे ठहाके.. खुद वित्तमंत्री भी नहीं रोक पायीं अपनी हंसी

आर्थिक

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण की जब फिसली ज़ुबां और सदन में तैर गयी हंसी, लगे ठहाके.. खुद वित्तमंत्री भी नहीं रोक पायीं अपनी हंसी

आर्थिक//Delhi/New Delhi :

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने  केंद्रीय बजट 2023 के भाषण में बुधवार को संसद के निचले सदन में सांसदों को के बीच हंसी की फुहार मार दी।दरअसल  संसद टीवी पर वित्त मंत्री सीतारमण के केंद्रीय बजट भाषण के लाइव प्रसारण  के दौरान ज़ुबान  थोड़ी फिसल गयी। जब उनके मुँह से "पुराने प्रदूषण फ़ैलाने वाले वाहनों को बदलने " की बजाय  "पुराने राजनीतिक वाहनों की बदलने " निकला तो सत्तारूढ़ भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए केअधिकांश सदस्यों ने उस क्षण ठहाका लगाया..

हालांकि, वित्त मंत्री को अपनी गलती का अहसास हुआ और मुस्कुरा कर यह कहते हुए उन्होंने गलती में सुधार किया कि "ओह सॉरी पुराने.. प्रदूषणकारी वाहनों को बदलना हमारी अर्थव्यवस्था को हरा-भरा करने  की एक महत्वपूर्ण  नीति है। उन्होंने आगे कहा, "बजट 2021-22 में उल्लेखित वाहन स्क्रैपिंग नीति को आगे बढ़ाने में... राज्यों को भी समर्थन दिया जाएगा।"

 गौरतलब है कि आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट भाषण पढ़ रही हैं।केंद्रीय वित्त मंत्री ने इससे पहले विकास दर और राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए कई बड़ी पहलों की घोषणा की। अन्य प्रमुख पहलों में, वित्तमंत्री  ने घोषणा की कि राज्यों और शहरों को शहरी नियोजन के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।

You can share this post!

author

सौम्या बी श्रीवास्तव

By News Thikhana

Comments

Leave Comments