ईरान-इजरायल तनाव: ग्लोबल स्तर पर सोने की कीमतों में 1.5 फीसद का उछाल पश्चिम बंगाल: कूच बिहार के चंदामारी में मतदान केंद्र के सामने पथराव आज है विक्रम संवत् 2081 के चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि रात 10:41 बजे तक यानी शनिवार 20 अप्रेल 2024
फुटबॉलर लियोनेल मेसी को गुंडों ने दी धमकी; ससुराल के सुपरमार्केट में की फायरिंग..!

फुटबॉलर लिओनेल मैसी और उनका सुपरमार्केट जहां फायरिंग की गई है

क्राइम

फुटबॉलर लियोनेल मेसी को गुंडों ने दी धमकी; ससुराल के सुपरमार्केट में की फायरिंग..!

क्राइम ///Washington :

अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी को कुछ गुंडों ने एक लिखित संदेश में धमकी दी है। इतना ही नहीं धमकी देने से पहले बंदूकधारियों ने मेसी के सुपरमार्केट पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। यह सुपरमार्केट मेसी के ससुराल वालों का है। सुपरमार्केट पर कुल चौदह राउंड फायरिंग हुई है। गनीमत यह है कि इस हमले में कोई भी घायल नहीं हुआ। लेकिन कहा जा रहा है कि सुपरमार्केट को काफी नुकसान हुआ है। 

अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि हमलावरों ने मेसी के ससुरालवालों के सुपरमार्केट 'युनिको' को क्यों निशाना बनाया। रोसारियो पुलिस के मुताबिक हमलावर कार्डबोर्ड के एक टुकड़े पर एक धमकी भरा नोट लिखकर उसे छोड़ कर चले गए। उस नोट में लिखा था ' लियोनेल मेसी हम आपका इंतजार कर रहे है। जावकिन एक ड्रग डीलर है।. वह आपकी देखभाल नहीं करने वाले है।' 

आपको बता दें कि पाब्लो जावकिन अर्जेटीना के तीसरे बड़े शहर रोसारियो के मेयर हैं। गुरुवार को हुई  इस घटना के बाद जावकिन ने रोसारियो शहर में हुई हिंसा की वृद्धि, पुलिस और सुरक्षा की कमी के बारे में पत्रकारों से बातचीत की है। जावकिन ने कुछ दिन पहले एक ट्वीट में लिखा था 'रोसारियो ब्यूनस आयर्स से 300 सौ किलोमीटर दूर है। हम अपराध से निपटने के लिए पर्याप्त उपाय करना चाहते हैं। अर्जेंटीना को हमारी देखभाल करनी होगी बता दें कि मेसी और उनकी वाइफ एंटोनेला रोकुजो ने इस घटना पर टिपण्णी नहीं की है। 

You can share this post!

author

सौम्या बी श्रीवास्तव

By News Thikhana

Comments

Leave Comments