आज है विक्रम संवत् 2080 के मार्गशीर्ष माह के कृष्णपक्ष की पंचमी तिथि शाम 05:14 बजे तक तदुपरांत षष्ठी तिथि यानी शनिवार, 02 दिसंबर 2023
फीस जमा करने के नाम पर साइबर बदमाश उड़ा ले गया स्कूल मैनेजर के 95 हजार, वो भी बिना OTP मांगे..!

बिना ओटीपी के खाते से धन निकालने की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं

क्राइम

फीस जमा करने के नाम पर साइबर बदमाश उड़ा ले गया स्कूल मैनेजर के 95 हजार, वो भी बिना OTP मांगे..!

क्राइम //Uttrakhand/Dehradun :

टेक्नोलॉजी बढ़ने के साथ अब साइबर आतंकी भी एडवांस होते जा रहे हैं। अब वे अलग-अलग तरह से कॉल कर के OTP  मांगे बिना भी अकाउंट खाली कर दे रहे हैं। देहरादून के एक स्कूल मैनेजर को ऐसे ही साइबर चोरो ने बड़ा नुकसान पहुंचा दिया। देहरादून के लच्छीवाला में स्कूल चलाने वाले शंभू प्रसाद पंचोली के साथ 95 हजार की साइबर ठगी हुई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, साइबर बदमाशों ने बिना वन टाइम पासवर्ड (OTP) मांगे ट्रांजैक्शन किया। उन्होंने उसके मोबाइल फोन पर चार लिंक भेजकर पैसे निकाल लिये।

हुआ क्या था 
दरअसल 15 फरवरी को स्कूल मैनेजर के पास एक व्यक्ति का फोन आता है। फोन करने वाला शख्स खुद को स्कूल में पढ़ने वाले एक छात्र का पिता बताकर बेटे की ऑनलाइन फीस जमा करने की बात कहने लगा। फोन करने वाले व्यक्ति ने जिस छात्र का नाम लिया, वह उसी स्कूल में पढ़ता है और उसकी फीस भी जमा होनी थी। पीड़ित ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि उसे 15 फरवरी को स्कूल में एक छात्र पीयूष के पिता होने का दावा करने वाले एक व्यक्ति का फोन आया। क्योंकि छात्र की फीस बाकी थी इसलिए उन्हें फ्रॉड का कोई शक नहीं हुआ। 

इसके बाद आरोपी ने शंभू के व्हाट्सएप पर चार लिंक भेजे और फीस लेने के लिए उन्हें खोलने को कहा।  जब मैनेजर शंभू ने लिंक खोले और आरोपी द्वारा बताए गए स्टेप्स को फॉलो किया तो उसके अकाउंट से चार लेनदेन में कुल 95,000 रुपये किसी अन्य खाते में ट्रांसफर हो गए। 

जालसाज डिवाइस शेयरिंग एप भी करवाते हैं डाउनलोड 
इसी तरह की एक अन्य घटना में देहरादून के एक व्यक्ति से साइबर जालसाजों ने 1.50 लाख रुपये की ठगी की।  पीड़ित नरेंद्र सिंह को फास्टैग रिचार्ज कराने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था जिसके बाद उन्होंने कस्टमर केयर नंबर पर कॉल किया। कॉल रिसीव करने वाले व्यक्ति ने शिकायतकर्ता से डिवाइस शेयरिंग ऐप डाउनलोड करने को कहा। पीड़ित के फोन का एक्सेस मिलने के बाद आरोपी ने सिंह के खाते से 1.50 लाख रुपये उड़ा लिये। 

You can share this post!

author

सौम्या बी श्रीवास्तव

By News Thikhana

Comments

Leave Comments