यात्री सुविधा के लिए गुजरात से राजस्थान होते हुए उत्तर-प्रदेश और बिहार के लिए चलेंगी स्पेशल रेलगाड़ियां पहली बार मतदान करने वालोे युवाओं के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस ने दिया किराये में बड़ी छूट का ऑफर टाटा कंपनी ने देश में लांच किया देश का पहला इलेक्ट्रिक ट्रक..! राजस्थानः कुछ देर के लिए होगी तापमान में कमी..मिलेगी तेज गर्मी से निजात, हो सकती है मेघगर्ज के साथ हल्की बरसात
Tunisha Sharma Suicide Case : टीवी सीरियल सेट पर पहुंची फोरेंसिक टीम, फांसी के फंदे पर मिले खून के निशान खोलेंगे मौत का राज..?

Tunisha Sharma Suicide Case

क्राइम

Tunisha Sharma Suicide Case : टीवी सीरियल सेट पर पहुंची फोरेंसिक टीम, फांसी के फंदे पर मिले खून के निशान खोलेंगे मौत का राज..?

क्राइम //Maharashtra/Mumbai :

Tunisha Sharma Suicide Case : 

Tunisha Sharma Death Mystery को सुलझाने के लिए मंगलवार को फोरेंसिक टीम उस सेट पर पहुंची जहां तुनिषा शर्मा का शव पाया गया था। टीम को फांसी के फंदे पर खून के निशान और बहुत कुछ मिले हैं।

Tunisha Sharma Suicide  केस में नए-नए खुलासे हो रहे हैं। आरोपी माने गए शीजान खान को 28 दिसंबर तक पुलिस कस्टडी में रखा गया है। वहीं, मंगलवार को पुलिस ने तुनिषा शर्मा का ब्लड सैंपल, कपड़े और ज्वेलरी जांच के लिए भेजे। कलीना लैब से महाराष्ट्र के पालघर स्थित उस जगह पर पहुंची, जहां एक्ट्रेस का शव बरामद किया गया था। पुलिस ने फांसी के फंदे से खून के निशान लिए और तुनिषा के कान के झुमके बरामद किए। पुलिस ने वह कपड़ा भी बरामद किया, जिसके आधार पर तुनिषा की डेड बॉडी फंदे से लटकी पाई गई थी।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने उस दिन इस्तेमाल किया गया शीजान खान का फोन और कपड़े भी बरामद किए हैं। इस मामले में कुल 16 लोगों के स्टेटमेंट भी रिकॉर्ड किए गए हैं। हादसे के दिन जो भी लोग सेट पर मौजूद थे, उन सभी के स्टेटमेंट पुलिस ने रिकॉर्ड कर लिए हैं।
तीन महीनों तक चला था रिलेशन
Tunisha Sharma का शव 24 दिसंबर को ‘अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल’ के सेट पर फांसी के फंदे से लटका पाया गया था। इस मामले में पुलिस ने Tunisha की मां की एफआईआर के आधार पर अगले ही दिन शीजान खान को गिरफ्तार कर लिया। वसई पुलिस ऑफिशियल के बयान के मुताबिक, शीजान खान ने बताया कि तुनिषा और उनका तीन महीने का रिलेशन था। उन दोनों के बीच उम्र का बड़ा अंतर था। पुलिस ने यह भी कहा कि उन दोनों के बीच ऐसा कुछ भी पता नहीं चला है, जिससे यह साबित हो सके कि उन दोनों श्रद्धा वालकर केस से सबक लेते हुए ब्रेकअप किया हो।
मर्डर या सुसाइड, इस पर संशय जारी
Actress Tunisha Sharma की मौत के मामले में जांच लगाकार जारी है। पुलिस इस मामले में एक्टिव मोड में है। आरोपी शीजान खान को 28 दिसंबर तक पुलिस कस्टडी में रखा गया है। Tunisha Sharma की पोस्टमार्टम में दम घुटने से उनकी मौत होने की वजह बताई गई है। हालांकि, यह अब भी क्लियर नहीं है कि उनकी मौत सुसाइड ही है या मर्डर। उधर, शीजान खान की बहनें फलक नाज और शपक नाज ने सोमवार को आधिकारिक तौर पर स्टेटमेंट जारी कर परिवार की निजता का सम्मान करने की बात कही।

You can share this post!

author

Jyoti Bala

By News Thikhana

Senior Sub Editor

Comments

Leave Comments