माफिया मुख्तार अंसारी के शव के पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी कराई जाएगी आईपीएल 2024ः राजस्थान रॉयल्स ने डेल्ही कैपिटल्स को 12 रनों से हराया बांदा मेडिकल कॉलेज में मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से मौत कंगना रनौत पर आपत्तिजनक पोस्ट करना भारी पड़ा ...सुप्रिया श्रीनेत का टिकट कटा ED ने कोर्ट से अरविंद केजरीवाल की मांग 7 दिन की रिमांड कोर्ट में बोले सीएम केजरीवाल, ED का मकसद था गिरफ्तार करना आज है विक्रम संवत् 2080 के फाल्गुन मास ( फागुन) के कृष्णपक्ष की चतुर्थी तिथि रात 08:20 तक बजे तक यानी शुक्रवार 29 मार्च 2024
अपहरण कर ऑनलाइन फिरौती लेने के मामले में चार आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार

क्राइम

अपहरण कर ऑनलाइन फिरौती लेने के मामले में चार आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार

क्राइम //Rajasthan/Jaipur :

चारों युवकों ने जबरदस्ती उसे बोलेरो में बैठा लिया और मारपीट कर इधर-उधर घुमाते रहे। बदमाशों ने मारपीट कर फिरौती के 35000 रुपये मांगे।

राजस्थान में बूंदी के थाना इंदरगढ़ क्षेत्र निवासी एक युवक को अगवा कर मारपीट करने और फिरौती की रकम ऑनलाइन प्राप्त करने के मामले में 24 घंटे के अंदर थाना नैनवा पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी प्रधान गुर्जर (19) निवासी जरकोदा थाना करवर, विनोद मीणा (25) निवासी अरनिया थाना नैनवा एवं भोले शंकर मीणा (25) व चेतराम मीणा (19) निवासी डेलूपुरा थाना देई जिला बूंदी को गिरफ्तार किया गया है।
एसपी जय यादव ने बताया कि सोमवार को पीड़ित दिलराज मीणा निवासी बेलनगंज थाना इंदरगढ़ ने थाना नैनवा में एक रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि 4 दिसंबर को वह अपने दोस्त शैतान मीणा और लोकेश मीणा के साथ बाइक से नैनवा आया था। गुरजनिया रोड़ पर पीछे से आई सफेद बोलेरो उनकी बाइक के आगे रुक गई। गाड़ी से चार युवक उतरे और उन्होंने उसे पकड़ लिया, शैतान व लोकेश भाग गए।
चारों युवकों ने जबरदस्ती उसे बोलेरो में बैठा लिया और मारपीट कर इधर-उधर घुमाते रहे। बदमाशों ने मारपीट कर फिरौती के 35000 रुपये मांगे। चाचा और दो दोस्तों से उनके बताए अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कराने के बाद वे लोग उसे लाखेरी रोड के आसपास छोड़ गए। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज किया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी यादव ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरी लाल के मार्गदर्शन व सीओ योगेश चैधरी एवं थानाधिकारी सुभाष चंद्र के नेतृत्व में थाना नैनवा से विशेष टीम गठित की। गठित टीम ने तकनीकी सहायता एवं मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्यवाही कर 24 घंटे के अंदर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

You can share this post!

author

Jyoti Bala

By News Thikhana

Senior Sub Editor

Comments

Leave Comments