जम्मू-कश्मीर: सोपोर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 2 आतंकी ढेर असदुद्दीन ओवैसी के अंदर एक जिन्न बैठा है, जो देश के लिए खतरा है: गिरिराज सिंह उत्तराखंड: आज चारधाम यात्रा की तैयारियों की समीक्षा करेंगे सीएम पुष्कर सिंह धामी बिहार: दरभंगा में बारात की आतिशबाजी के कारण घर में लगी आग, 6 लोगों की मौत मुसलमानों को लेकर झूठ बोलते है PM मोदी: असदुद्दीन ओवैसी आपका वोट तय करेगा अगली सरकार चंद अरबपतियों’ की या 140 करोड़ हिंदुस्तानियों की: राहुल गांधी दूसरे चरण की वोटिंग के बीच मायावती की अपील- अच्छी सरकार के लिए करें मतदान लोकसभा चुनाव: दूसरे चरण के लिए 13 राज्यों की 88 सीटों पर मतदान शुरू
गोवा जा रही अजूर एयर की फ्लाइट में बम की सूचना, आपात लैंडिंग के बाद यात्री और क्रू मेंबर को सुरक्षित निकाला गया

ट्रांस्पोर्ट

गोवा जा रही अजूर एयर की फ्लाइट में बम की सूचना, आपात लैंडिंग के बाद यात्री और क्रू मेंबर को सुरक्षित निकाला गया

ट्रांस्पोर्ट/हवाई/Gujarat/Gandhi Nagar :

गुजरात के जामनगर में मॉस्को से गोवा जा रही अजूर एयर की एक फ्लाइट में बम की सूचना के बाद सभी 236 यात्रियों को सुरक्षित उतारा लिया गया। आपातकालीन लैंडिंग के बाद विमान को हवाई अड्डे पर ही अलग स्थान पर हवाई पट्टी खड़ा कर दिया गया है।

एटीएस ने पूरी लैंडिग के दौरान मोर्चा संभाल लिया था और दिल्ली से एनएसजी की जामनग पहुंच चुकी है। यह मास्को-गोवा फ्लाइट की पिछले कई घंटों से लगातार जांच चल रही है और फिलहाल अभी तक किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हो सकी।  अब सुरक्षा एजेंसियों से अनुमति मिलने के बाद करीब 11 बजे तक जामनगर से गोवा के लिए फ्लाइट को रवाना किया जाएगा। फिलहाल सभी यात्री और क्रू मेंबर एयरपोर्ट पर ही हैं।
पुलिस महानिरीक्षक (राजकोट और जामनगर रेंज), अशोक कुमार यादव ने बताया कि अजूर एयर की फ्लाइट जेडएफ 2401 में बम की सूचना मिली थी। फ्लाइट को गुजरात के जामनगर हवाईअड्डे पर उतरने के बाद टैक्सीवे पर पार्क करने का निर्देश दिया गया था। फ्लाइट में मौजूद सभी 236 यात्रियों और फ्लाइट के पायलट, क्रेबिन क्रू समेत सभी चालक दल के सदस्यों को विमान से सुरक्षित निकाला गया।
रूसी दूतावास से मिली जानकारी के अनुसार मॉस्को से गोवा जाने वाले विमान में बम होने की खबर के बारे में भारतीय अधिकारियों ने दूतावास को सतर्क किया था।

You can share this post!

author

News Thikana

By News Thikhana

News Thikana is the best Hindi News Channel of India. It covers National & International news related to politics, sports, technology bollywood & entertainment.

Comments

Leave Comments