आज है विक्रम संवत् 2081 के अश्निन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि रात 09:38 बजे तक यानी मंगलवार, 01 अक्टूबर 2024
गुजरात ATS को मिली बड़ी कामयाबी, अहमदाबाद एयरपोर्ट से ISIS के चार आतंकी गिरफ्तार

अहमदाबाद एयरपोर्ट से ISIS के चार आतंकी गिरफ्तार

क्राइम

गुजरात ATS को मिली बड़ी कामयाबी, अहमदाबाद एयरपोर्ट से ISIS के चार आतंकी गिरफ्तार

क्राइम //Gujarat/Ahemdabad :

गुजरात ATS को बड़ी कामयाबी मिली है।  ATS ने सोमवार को अहमदाबाद एयरपोर्ट से चार इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (ISIS) के आतंकवादियों को गिरफ्तार किया। गुजरात आतंकवाद निरोधी दस्ते के अधिकारियों ने कहा कि इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (आईएसआईएस) के चार संदिग्ध आतंकवादियों को अहमदाबाद हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया है, जिनके बारे में माना जा रहा है कि वे श्रीलंकाई नागरिक हैं।

ATS ने सोमवार को अहमदाबाद एयरपोर्ट से चार इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (ISIS) के आतंकवादियों को गिरफ्तार किया। आईएसआईएस के ये चारों आतंकी श्रीलंकाई नागरिक हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि गिरफ्तारी सोमवार को अहमदाबाद एयरपोर्ट से की गई। सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि संदिग्ध आतंकवादी पाकिस्तान स्थित अपने आकाओं के संदेश का इंतजार कर रहे थे। 

मिली जानकारी के अनुसार ATS कुछ ही देर में इसका खुलासा करेगी कि ये आतंकी अहमदाबाद क्यों आए थे और इनका इरादा क्या है। इन चार लोगों को केंद्रीय एंजेसी से मिले इनपुट के आधार पर गिरफ्तार किया गया है |

You can share this post!

author

सौम्या बी श्रीवास्तव

By News Thikhana

Comments

Leave Comments