अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने दी चुनाव प्रचार के लिए 1 जून तक अंतरिम जमानत नसीहतों के साथ मिली है सुप्रीम कोर्ट से केजरीवाल को जमानत चुनाव में दखलअंदाजी बर्दाश्त नहीं' चुनाव आयोग ने कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे को लगाई फटकार पीएम मोदी ने दिया शरद पवार और उद्धव ठाकरे को एनडीए में शामिल होने का प्रस्ताव , शरद पवार ने ठुकराया आज है विक्रम संवत् 2081 के वैशाख माह के शुक्लपक्ष की चतुर्थी तिथि सम्पूर्ण दिवस यानी शनिवार 11 मई 2024 अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने दी चुनाव प्रचार के लिए 1 जून तक अंतरिम जमानत
छात्र को अनुचित संबोधन की एक गलती निलंबित करा गई गुरु जी को..!

अजब-गजब

छात्र को अनुचित संबोधन की एक गलती निलंबित करा गई गुरु जी को..!

अजब-गजब//Karnataka/Bengaluru :

गुरुजन ही सिखाते रहे हैं कि बातचीत में नपे-तुले शब्दों का इस्तेमाल होना चाहिए। ऐसा बोलना चाहिए जो औरों के साथ अपने मन को भी सुकून दे। लेकिन, कर्नाटक में गुरु और शिष्य के बीच बातचीत का एक वीडियो ऐसा वायरल हुआ कि खमियाजे के तौर पर गुरुजी को नौकरी से निलंबन झेलना प़ड़ गया। घटना कर्नाटक (Karnataka) के तटीय इलाके के एक विश्वविद्यालय की है।

कक्षा में प्रोफेसर ने कथित तौर पर छात्र से नाम पूछा और मुस्लिम नाम सुनकर टिप्पणी कर दी, ‘ओह, तुम कसाब जैसे हो।’  इस घटना का वीडियो वायरल होने पर विश्वविद्यालय ने प्रोफेसर को तुरंत निलंबित कर दिया है। यद्यपि प्रोफेसर ने घटना पर माफी मांगते हुए कहा कि छात्र उनके बेटे जैसा है लेकिन मामला उनके निलंबन तक चला गया और माफी किसी काम नहीं आई।

इस वायरल वी‍डियो में प्रोफेसर द्वारा कसब नाम यानी आतंकी कहे जाने पर छात्र नाराज हो जाता है और कहता है कि आप ऐसा बयान कैसे दे सकते हैं..? इस पर प्रोफेसर कहते हैं कि यह मजाक में कहा गया था लेकिन छात्र फिर आपत्ति करता है और कहता है कि यह मजाकिया अंदाज में नहीं था। वीडियो में छात्र कहता है कि ’26/11 कोई मजाक नहीं है, मुस्लिम होना और इस देश में ऐसी चीजों का सामना करना मज़ेदार नहीं है।’ इस पर प्रोफेसर कहते हैं कि मुझे माफ कर दो, सॉरी. तुम मेरे बेटे के बराबर हो।

इस पर भी छात्र प्रतिवाद करते हुए कहता है, ‘ क्‍या आप अपने बेटे के साथ भी ऐसा व्‍यवहार करते..? क्‍या आप उसे क्‍लास में सबके सामने एक आतंकी के रूप में पुकारते..? छात्र ने प्रोफेसर से कहा कि केवल सॉरी कह देना पर्याप्त नहीं है। सर.., यह धारणा नहीं बदलता है कि आप यहां अपने आप को कैसे प्रजेंट करते हैं।

जानकारी के अनुसार इस घटना के बाद प्रोफेसर और छात्र के बीच एक बार फिर चर्चा हुई है और प्रोफेसर ने व्‍यक्तिगत रूप से माफी भी मांगी है। दोनों के बीच मामला सुलझ जाने की बात भी कही जा रही है। सोशल मीडिया पर प्रोफेसर साहब की खिंचाई का दौर जारी है और इस बीच छात्र का कहना है कि इसे एक गलती मानकर भूल जाना ही बेहतर है।

You can share this post!

author

News Thikana

By News Thikhana

News Thikana is the best Hindi News Channel of India. It covers National & International news related to politics, sports, technology bollywood & entertainment.

Comments

Leave Comments