आज है विक्रम संवत् 2081 के श्रावण माह के कृष्णपक्ष की सप्तमी तिथि रात 09:18 बजे तक यानी शनिवार, 27 जुलाई 2024
हरियाणा: नूंह में श्रद्धालुओं से भरी टूरिस्ट बस में लगी आग, 8 की मौत

दुर्घटना

हरियाणा: नूंह में श्रद्धालुओं से भरी टूरिस्ट बस में लगी आग, 8 की मौत

दुर्घटना//Haryana/Chandigarh :

हरियाणा में नूंह के पास भीषण सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हुई है। दरअसल यहां देर रात एक टूरिस्ट बस में आग गई, जिसमें 8 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

हरियाणा में नूंह के पास कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां श्रद्धालुओं से भरी एक टूरिस्ट बस में आग लगने की वजह से 8 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए हैं। इसका वीडियो भी सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक, घटना देर रात 2 बजे के करीब की है। घायलों को हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है। 
नूंह के विधायक का बयान 
नूंह के विधायक आफताब अहमद ने कहा, ‘ये बेहद दर्दनाक, दुखद और दिल दहला देने वाली घटना है। श्रद्धालु वृंदावन से लौट रहे थे। बस में आग लग गई और बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चों समेत कई लोग घायल हो गए।’
बस में थे 60 से ज्यादा लोग
बस में 60 से ज्यादा लोग मौजूद थे। घायलों का इलाज जारी है। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। बस में आग लगने का कारण पता नहीं लग पाया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फायर बिग्रेड को बुलाया गया। हालांकि आग बुझाने में जवानों को काफी मुश्किल हुई। बसों की खिड़कियां तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला गया। इस घटना में कई लोग गंभीर रूप से भी घायल हुए हैं।
मथुरा से लौट रहे थे यात्री
बस में मौजूद यात्री मथुरा से वापस लौट रहे थे, उसी दौरान ये हादसा हुआ। जानकारी के अनुसार बस में मौजूद लोग एक-दूसरे के परिचित थे और बस किराए पर ली गई थी। जैसे ही बस में आग लगी, वैसे ही चीख-पुकार मच गई। जिसके बाद ग्रामीणों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन जब सफलता हाथ नहीं लगी तो खिड़कियां तोड़कर लोगों को बस से बाहर निकाला। हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
 

You can share this post!

author

Jyoti Bala

By News Thikhana

Senior Sub Editor

Comments

Leave Comments