आज है विक्रम संवत् 2081 के श्रावण माह के कृष्णपक्ष की सप्तमी तिथि रात 09:18 बजे तक यानी शनिवार, 27 जुलाई 2024
दक्षिणी राजस्थान में गर्मी ने दिखाए तेवर, जानिए आज कैसा रहेगा मौसम

मौसम

दक्षिणी राजस्थान में गर्मी ने दिखाए तेवर, जानिए आज कैसा रहेगा मौसम

मौसम//Rajasthan/Jaipur :

राजस्थान में तापमान बढ़ रहा है। पहले चरण के मतदान के दौरान जयपुर में दिन की शुरुआत तेज धूप के साथ हुई, लेकिन बाद में जयपुर समेत कई जिलों में धूल भरी आंधी चली। 14 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी होने के बावजूद अधिकांश जिलों में मौसम साफ रहा।

राजस्थान में मतदान के दिन कई जिलों में तेज धूप खिलने के साथ ही धूल भरी आंधी चली। अधिकतर जिलों में मौसम साफ रहा। हालांकि 14 जिलों में यलो अलर्ट जारी था, लेकिन मामूली बूंदाबांदी के अलावा कहीं बारिश के समाचार नहीं मिले। जयपुर सहित उत्तरी पश्चिमी जिलों में बादलों की आवाजाही रही, जिससे मौसम सामान्य रहा। उधर दक्षिण राजस्थान में गर्मी ने अपने तेवर जरूर दिखाए। कोटा में अधिकतम तापमान 42.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जबकि धौलपुर और करौली में भी पारा 41 डिग्री से पार रहा। जयपुर में 39.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।
तापमान बढ़ने की संभावना
पिछले दो सप्ताह में बार बार अलग अलग पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से मौसम में काफी उतार चढाव देखने को मिले। फिलहाल कोई नया परिसंचरण नजर नहीं आ रहा है। ऐसे में अब आगामी सप्ताह में गर्मी अपने तेवर दिखाने शुरू करेगी। हालांकि मौसम केंद्र जयपुर की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक, 21 और 22 अप्रैल को उत्तर पश्चिमी राजस्थान में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है, लेकिन इसकी संभावना कम ही लग रही है। जिस तरह से तेज हवाएं चल रही है और बादल दौड़े जा रहे हैं। ऐसे में अब लू चलने की संभावनाएं ज्यादा लग रही है।
पिछले 24 घंटे में प्रदेश के प्रमुख शहरों का तापमान
कोटा में 42.3 डिग्री सेल्सियस
धौलपुर में 41.2 डिग्री सेल्सियस
करौली में 41.1 डिग्री सेल्सियस
भरतपुर में 41.0 डिग्री सेल्सियस
अंता बारां में 41.0 डिग्री सेल्सियस
जयपुर में 39.6 डिग्री सेल्सियस
पिलानी में 39.2 डिग्री सेल्सियस
भीलवाड़ा में 38.9 डिग्री सेल्सियस
चूरू में 38.6 डिग्री सेल्सियस
फतेहपुर में 38.6 डिग्री सेल्सियस
डूंगरपुर में 38.5 डिग्री सेल्सियस
जालौर में 38.1 डिग्री सेल्सियस
बाड़मेर में 37.8 डिग्री सेल्सियस
सीकर में 37.5 डिग्री सेल्सियस
डबोक में 37.2 डिग्री सेल्सियस
अजमेर में 37.0 डिग्री सेल्सियस
जोधपुर में 37.0 डिग्री सेल्सियस
सिरोही में 36.9 डिग्री सेल्सियस
फलोदी में 36.4 डिग्री सेल्सियस
जैसलमेर में 36.0 डिग्री सेल्सियस
गंगानगर में 35.4 डिग्री सेल्सियस
संगरिया में 35.0 डिग्री सेल्सियस
माउंट आबू में 27.4 डिग्री सेल्सियस

You can share this post!

author

Jyoti Bala

By News Thikhana

Senior Sub Editor

Comments

Leave Comments