आज है विक्रम संवत् 2081 के श्रावण माह के कृष्णपक्ष की सप्तमी तिथि रात 09:18 बजे तक यानी शनिवार, 27 जुलाई 2024
हिमाचल प्रदेश में 65.50 फीसदी और राज्य के टाशीगंग में तो 100 फीसदी मतदान, अब 8 दिसंबर को परिणाम

फोटोः सोशल मीडिया से साभार

राजनीति

हिमाचल प्रदेश में 65.50 फीसदी और राज्य के टाशीगंग में तो 100 फीसदी मतदान, अब 8 दिसंबर को परिणाम

राजनीति//Himachal Pradesh/Shimla :

हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों पर मतदान शनिवार शाम पांच बजे संपन्न हो गया। शाम पांच बजे तक संभावित मufहिमतदान प्रतिशत 65.50 फीसद दर्ज हुआ है।

विश्व के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र टाशीगंग में 100 फीसदी मतदान हुआ है। यहां कुल मतदाता 52 थे, जिन्होंने अपने मतदान का प्रयोग कर नई सरकार चुनने में आहुति दी है।

इसी के साथ टाशीगंग ने 100 फीसदी मतदान कर इतिहास रच दिया है। यहां तेंजिन नोडन ने सबसे पहले मतदान किया है। इसी के साथ टाशीगंग में विधानसभा चुनावों की मतदान प्रक्रिया भी संपन्न हो गई है। रिपोर्ट के मुताबिक बिलासपुर में 65.72, चंबा में 63.09, हमीरपुर में 64.74, कांगड़ा 63.95, किन्नौर 62, कुल्लू 64.59, लाहुल स्पीति 67.50, मंडी 65.59, शिमला 65.15, सिरमौर 69.67, सोलन 68.48 और ऊना में 67.67 फीसद मतदान हुआ है। नतीजे आठ दिसंबर को आएंगे।

हिमाचल प्रदेश के संयुक्त निदेशक मीडिया कार्यालय महेश पठानिया के अनुसार शाम 5 बजे तक लगभग 66% मतदान दर्ज किया गया। अंत तक यह करीब 72-73 फीसदी हो सकता है। सभी क्षेत्रों में चुनाव शांतिपूर्ण रहा है। मतदान दल पूरी तरह से तैयार थे। हिमाचल प्रदेश के ताशीगंग में 100% मतदान हुआ है।

You can share this post!

author

सौम्या बी श्रीवास्तव

By News Thikhana

Comments

Leave Comments