लोकसभा चुनाव 2024: तमिलनाडु में सुबह 9 बजे तक 12.55 प्रतिशत मतदान ईरान-इजरायल तनाव: ग्लोबल स्तर पर सोने की कीमतों में 1.5 फीसद का उछाल पश्चिम बंगाल: कूच बिहार के चंदामारी में मतदान केंद्र के सामने पथराव इजरायल के हमले के बाद ईरान के हवाई अड्डों से उड़ान भरने वाली फ्लाइट्स रद्द राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल ने जयपुर में डाला वोट अभिनेता रजनीकांत ने तमिलनाडु के चेन्नई में किया मतदान छिंदवाड़ा: कांग्रेस नेता और MP के पूर्व सीएम कमलनाथ ने डाला वोट ईरान के इस्फ़हान के पास सुनाई दी विस्फोटों की आवाज, पश्चिमी इलाके में कई फ्लाइट्स डायवर्ट इजरायल ने ईरान पर किया हमला, कई शहरों में सुनाई दी धमाकों की आवाज तमिलनाडु: कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने शिवगंगा में डाला वोट पश्चिम बंगाल के माथाभांगा में एक मतदान केंद्र के बाथरूम में मृत मिला CRPF का जवान नागपुर: RSS चीफ मोहन भागवत ने डाला वोट पीएम नरेंद्र मोदी ने फर्स्ट टाइम वोटरों से की खास अपील, बोले- 'लोकतंत्र में हर वोट कीमती है...' 21 राज्यों की 102 लोकसभा सीटों पर मतदान शुरू पटना: राहुल गांधी आज बिहार में चुनावी रैलियों को करेंगे संबोधित अहमदाबाद में आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दाखिल करेंगे नामांकन दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की याचिका पर आज राउज एवेन्यू कोर्ट करेगी सुनवाई पीएम नरेंद्र मोदी आज अमरोहा, दमोह और वर्धा में करेंगे रैलियों को संबोधित केन्या में सैन्य हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, रक्षा प्रमुख भी थे सवार इजराइल पर मिसाइल और ड्रोन हमले के बाद अमेरिका ने ईरान पर नए प्रतिबंध लगाने की घोषणा की यात्री सुविधा के लिए गुजरात से राजस्थान होते हुए उत्तर-प्रदेश और बिहार के लिए चलेंगी स्पेशल रेलगाड़ियां पहली बार मतदान करने वालोे युवाओं के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस ने दिया किराये में बड़ी छूट का ऑफर टाटा कंपनी ने देश में लांच किया देश का पहला इलेक्ट्रिक ट्रक..! राजस्थानः कुछ देर के लिए होगी तापमान में कमी..मिलेगी तेज गर्मी से निजात, हो सकती है मेघगर्ज के साथ हल्की बरसात आज है विक्रम संवत् 2081 के चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि रात 08:04 बजे तक यानी शुक्रवार 19 अप्रेल 2024
Hindenburg Report on Adani : हिंडनबर्ग रिपोर्ट झूठ का पुलिंदा और केवल ग्रुप पर नहीं भारत पर हमला: अडानी ग्रुप का प्रत्यारोप

Hindenburg Report on Adani

बिजनेस

Hindenburg Report on Adani : हिंडनबर्ग रिपोर्ट झूठ का पुलिंदा और केवल ग्रुप पर नहीं भारत पर हमला: अडानी ग्रुप का प्रत्यारोप

बिजनेस//Maharashtra/Mumbai :

Hindenburg Report on Adani : अडानी ग्रुप ने हिंडनबर्ग के आरोपों क संदर्भ में 413 पेजों का जवाब दिया है और आरोपों को भारत पर हमला करार दिया है। अडानी ग्रुप की ओर से कहा गया है कि 24 जनवरी को 'मैडऑफ्स ऑफ मैनहट्टन' हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट को देखने के बाद अडानी ग्रुप में हैरानी और परेशानी दोनों हैं। ग्रुप ने कहा कि यह रिपोर्ट झूठ के पुलिंदा से ज्यादा कुछ नहीं है बल्कि हिंडनबर्ग के दस्तावेज चुने हुए मिस-इन्फॉर्मेशन का एक दुर्भावनापूर्ण संयोजन है

अडानी समूह की ओर से कहा गया है कि  इस रिपोर्ट में इसमें निश्चित तौर पर एक विशेष उद्देश्य के लिए अडानी ग्रुप की बदनाम के लिए निराधार आरोप लगाये गए हैं।

शॉर्ट सेलिंग से मोटा लाभ कमाने के लिए
अडानी समूह ने अपने जवाब में प्रत्यारोप लगाया है कि बड़ी संख्या में निवेशकों को नुकसान पहुंचाते हुए शॉर्ट सेलिंग के माध्य़म से बड़ा लाभ कमाने के लिए हिंडनबर्ग सिक्युरिटीज एक झूठा बाजार बनाने की कोशिश कर रहा है। ग्रुप की ओर से कहा गया है, 'यह बहुत चिंता की बात है कि बिना किसी विश्वसनीयता या एथिक्स के हजारों मील दूर बैठी एक संस्था के बयानों ने हमारे निवेशकों पर गंभीर रूप से बुरा प्रभाव डाला है। इस रिपोर्ट की दुर्भावनापूर्ण मंशा इसको जारी किये जाने के समय से भी स्पष्ट होती है। यह रिपोर्ट उस समय जारी की गयी है जबकि अडानी एंटरप्राइजेज इक्विटी शेयरों का देश का सबसे बड़ा एफपीओ ला रहा था।'
अडानी ग्रुप नहीं बल्कि भारत पर हमला है यह

Hindenburg Report on Adani :

अडानी ग्रुप का कहना है, 'हिंडनबर्ग की हालिया रिपोर्ट केवल किसी खास कंपनी पर एक अवांछित हमला नहीं बल्कि भारत और भारतीय संस्थानों की स्वतंत्रता, अखंडता, गुणवत्ता के साथ ही भारत के विकास की कहानी के साथ देश की महत्वकांक्षा पर एक सुनियोजित हमला है।' ग्रुप ने कहा कि हिंडनबर्ग रिपोर्ट तीन प्रमुख बातों पर केंद्रित है। पहली बात है  झूठी कहानी गढ़ने के लिए पहले से ही पब्लिक डोमेन में मौजूद मामलों की सलेक्टिव और मैनिपुलेटिव प्रेजेंटेशन। दूसरी  लीगल और अकाउंटिंग स्टैंडर्ड्स और इंडस्ट्री प्रैक्टिस की पूर्ण अज्ञानता या जानबूझकर अवहेलना करना। और तीसरी,  नियामकों और न्यायपालिका सहित भारतीय संस्थानों की पूर्ण रूप से अवमानना।

You can share this post!

author

News Thikana

By News Thikhana

News Thikana is the best Hindi News Channel of India. It covers National & International news related to politics, sports, technology bollywood & entertainment.

Comments

Leave Comments