IPL 2024: डेल्ही कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस को 6 विकेट से हराया, गुजरात पूरी टीम 89 रनों पर ऑल आउट हो गयी थी जिसके जवाब में डेल्ही कैपिटल्स ने 8.5 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 92 रन बनाकर मैच जीत लिया आज है विक्रम संवत् 2081 के चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि सायं 05:31 तक यानी गुरुवार 18 अप्रेल 2024
अगला बजट कैसा हो... दे सकते हैं 31 दिसम्बर तक सुझाव

राजनीति

अगला बजट कैसा हो... दे सकते हैं 31 दिसम्बर तक सुझाव

राजनीति/कांग्रेस/Rajasthan/Jaipur :

गत बजट के लिए भी राजस्थान के नागरिकों से लगभग 44 हजार सुझाव प्राप्त हुए थे।

राजस्थान के वित्त विभाग की ओर से युवाओं एवं विद्यार्थियों को समर्पित बजट-2023-24 के लिए आमजन से सुझाव आमंत्रित किये गये हैं। वित्त (बजट) विभाग के निदेशक बृजेश किशोर शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि आम जनता अपने सुझाव विभाग की अधिकृत वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक पर अथवा वित्त (बजट) विभाग के शासन सचिवालय स्थित कार्यालय में 31 दिसम्बर तक दे सकती है। उल्लेखनीय है कि गत बजट के लिए भी राज्य के नागरिकों से लगभग 44 हजार सुझाव प्राप्त हुए थे। 

You can share this post!

author

Jyoti Bala

By News Thikhana

Senior Sub Editor

Comments

Leave Comments