छिंदवाड़ा: कांग्रेस नेता और MP के पूर्व सीएम कमलनाथ ने डाला वोट ईरान के इस्फ़हान के पास सुनाई दी विस्फोटों की आवाज, पश्चिमी इलाके में कई फ्लाइट्स डायवर्ट इजरायल ने ईरान पर किया हमला, कई शहरों में सुनाई दी धमाकों की आवाज तमिलनाडु: कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने शिवगंगा में डाला वोट पश्चिम बंगाल के माथाभांगा में एक मतदान केंद्र के बाथरूम में मृत मिला CRPF का जवान नागपुर: RSS चीफ मोहन भागवत ने डाला वोट पीएम नरेंद्र मोदी ने फर्स्ट टाइम वोटरों से की खास अपील, बोले- 'लोकतंत्र में हर वोट कीमती है...' 21 राज्यों की 102 लोकसभा सीटों पर मतदान शुरू पटना: राहुल गांधी आज बिहार में चुनावी रैलियों को करेंगे संबोधित अहमदाबाद में आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दाखिल करेंगे नामांकन दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की याचिका पर आज राउज एवेन्यू कोर्ट करेगी सुनवाई पीएम नरेंद्र मोदी आज अमरोहा, दमोह और वर्धा में करेंगे रैलियों को संबोधित केन्या में सैन्य हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, रक्षा प्रमुख भी थे सवार इजराइल पर मिसाइल और ड्रोन हमले के बाद अमेरिका ने ईरान पर नए प्रतिबंध लगाने की घोषणा की यात्री सुविधा के लिए गुजरात से राजस्थान होते हुए उत्तर-प्रदेश और बिहार के लिए चलेंगी स्पेशल रेलगाड़ियां पहली बार मतदान करने वालोे युवाओं के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस ने दिया किराये में बड़ी छूट का ऑफर टाटा कंपनी ने देश में लांच किया देश का पहला इलेक्ट्रिक ट्रक..! राजस्थानः कुछ देर के लिए होगी तापमान में कमी..मिलेगी तेज गर्मी से निजात, हो सकती है मेघगर्ज के साथ हल्की बरसात
रात 8 बजे बाद शराब की दुकान खुली मिली तो नपेंगे थानेदार

क्राइम

रात 8 बजे बाद शराब की दुकान खुली मिली तो नपेंगे थानेदार

क्राइम //Rajasthan/Jaipur :

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रात 8 बजे शराब दुकानें बंद करने के आदेश के बावजूद कई जगह इनके खुले रहने पर चिंता जताई है। पुलिस मुख्यालय में गुरुवार को हुई अपराध समीक्षा बैठक के बाद मीडिया से उन्होंने कहा कि सख्ती के अभाव में धीरे-धीरे यह आदेश गौण हो गया लेकिन अब इसकी सख्ती से पालना की जाएगी।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रात 8 बजे शराब दुकानें बंद करने के आदेश के बावजूद कई जगह इनके खुले रहने पर चिंता जताई है। पुलिस मुख्यालय में गुरुवार, 8 दिसंबर को हुई अपराध समीक्षा बैठक के बाद उन्होंने कहा कि सख्ती के अभाव में धीरे-धीरे यह आदेश गौण हो गया। लेकिन, अब इसकी सख्ती से पालना की जाएगी। किसी भी क्षेत्र में रात 8 बजे शराब दुकान खुली मिली तो संबंधित थानेदार के खिलाफ कार्रवाई होगी। दुकान रात 8 बजे बंद हो जाए, इसकी थानेदार के बाद वृत्ताधिकारी और फिर पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी होगी।
उन्होंने कहा कि राजस्थान में जमीनों पर कब्जा करने, फर्जी पट्टे और एक प्लॉट के कई पट्टे जारी कर लोगों की रकम हड़पी जा रही है। जयपुर तो ऐसे मामलों में सिरमौर है। यहां जमीन विवाद से संबंधित 50 हजार से अधिक शिकायतें हैं। गृह सचिव के नेतृत्व में एक कमेटी बनाई है, जो जेडीए, यूडीएच, को-ऑपरेटिव, पुलिस व अन्य संबंधित विभागों से जानकारी लेकर दो माह में निर्णय देगी। जमीन संबंधी फर्जीवाड़ा करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि कांस्टेबल हो या फिर अफसर, किसी की भी अपराधियों से मिलीभगत पाई जाती है तो उसे बर्खास्त या गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस रक्षक है लेकिन अपराधियों से मिलीभगत करने लग जाए तो बाड़ ही खेत को खाने जैसी स्थिति हो जाएगी। पहले भी ऐसे मामलों कार्रवाई की गई है।

शिक्षा विभाग को भी जोड़ेंगे
मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि बच्चों में मादक पदार्थ की लत बढ़ रही है। मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। शिक्षा विभाग को भी इसमें जोड़़ा जाएगा। शिक्षकों को भी निगरानी रखनी होगी। कोई बच्चा मादक पदार्थ का सेवन करता है तो शिक्षक इसकी जानकारी पुलिस और बच्चे के परिजन को दें। ताकि तस्करों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जा सके और परिजन बच्चे पर निगरानी रख सकें।

You can share this post!

author

Jyoti Bala

By News Thikhana

Senior Sub Editor

Comments

Leave Comments