जम्मू-कश्मीर: सोपोर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 2 आतंकी ढेर असदुद्दीन ओवैसी के अंदर एक जिन्न बैठा है, जो देश के लिए खतरा है: गिरिराज सिंह उत्तराखंड: आज चारधाम यात्रा की तैयारियों की समीक्षा करेंगे सीएम पुष्कर सिंह धामी बिहार: दरभंगा में बारात की आतिशबाजी के कारण घर में लगी आग, 6 लोगों की मौत मुसलमानों को लेकर झूठ बोलते है PM मोदी: असदुद्दीन ओवैसी आपका वोट तय करेगा अगली सरकार चंद अरबपतियों’ की या 140 करोड़ हिंदुस्तानियों की: राहुल गांधी दूसरे चरण की वोटिंग के बीच मायावती की अपील- अच्छी सरकार के लिए करें मतदान लोकसभा चुनाव: दूसरे चरण के लिए 13 राज्यों की 88 सीटों पर मतदान शुरू
अपने डेब्यू रणजी ट्रॉफी मैच में सीनियर तेंदुलकर ने ठोकी थी गुजरात के खिलाफ सेंचुरी तो जूनियर ने ठोक दी राजस्थान के विरुद्ध..!

स्पोर्ट्स

अपने डेब्यू रणजी ट्रॉफी मैच में सीनियर तेंदुलकर ने ठोकी थी गुजरात के खिलाफ सेंचुरी तो जूनियर ने ठोक दी राजस्थान के विरुद्ध..!

स्पोर्ट्स/क्रिकेट/Goa/Panaji :

क्रिकेट चाहने वालों की यह मुराद पूरी हो गई जब इस बाएं हाथ के बल्लेबाज अर्जुन ने गोवा की ओर से राजस्थान के विरुद्ध रणजी ट्रॉफी के अपने डेब्यू मैच में शतक ठोक दिया। इस तरह उन्होंने पिता सचिन तेंदुलकर का ही रणजी ट्रॉफी के डेब्यू मैच में शतक लगाने का रिकॉर्ड बराबर कर दिया।

क्रिकेट फॉलो करने वालों को बहुत समय से इंतजार था कि सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन के मैदान पर उतरने का..वे इंतजार करते रहे हैं कि कब अर्जुन मैदान पर आएं और अपने पिता की तरह ही चौके-छक्के लगाकर लोगों का मनोरंजन करें। आज क्रिकेट चाहने वालों की यह मुराद पूरी हो गई जब इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने गोवा की ओर से राजस्थान के विरुद्ध रणजी ट्रॉफी के अपने डेब्यू मैच में शतक ठोक दिया। इस तरह उन्होंने पिता सचिन तेंदुलकर का ही रणजी ट्रॉफी के डेब्यू मैच में शतक लगाने का रिकॉर्ड बराबर कर दिया।

23 वर्षीय अर्जुन तेंदुलकर को लोग केवल सचिन तेंदुसकर के बेटे के रूप में ही पहचानते रहे हैं लेकिन अब उन्हें रणजी ट्रॉफी डेब्यू मैच में शतक ठोकने वाले खिलाड़ी के रूप में पहचान मिली है। अपनी इस शतकीय पारी में अर्जुन ने 12 चौके और 2 छक्के उड़ाए। इससे पहले सचिन ने गुजरात के खिलाफ दिसंबर 1988 में नाबाद 100 रन बनाए थे। फर्क सिर्फ इतना है कि उस समय सचिन सिर्फ 15 साल के थे लेकिन अभी अर्जुन की उम्र 23 साल है।

आईपीएल में मुंबई से खेलते हैं अर्जुन
इंडियन प्रीमियर लीग में अर्जुन तेंदुलकर मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हैं हालांकि उन्हें अब तक डेब्यू का मौका नहीं मिला है। मिनी ऑक्शन से पहले मुंबई ने उन्हें रिटेन किया था। रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट से पहले अर्जुन तेंदुलकर खास ट्रेनिंग ले रहे थे। विस्फोटक बल्लेबाज युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह जूनियर तेंदुलकर को खुद क्रिकेट का ककहरा सीखा रहे थे।

You can share this post!

author

News Thikana

By News Thikhana

News Thikana is the best Hindi News Channel of India. It covers National & International news related to politics, sports, technology bollywood & entertainment.

Comments

Leave Comments