स्पोर्ट्स/क्रिकेट/Gujarat/Ahemdabad :
Ind vs Aus: विराट कोहली ने 186 रन की पारी खेली, लेकिन छठे विकेट के लिए उन्होंने अक्षर पटेल के साथ मिलकर 162 रन की साझेदारी की।
अहमदाबाद टेस्ट क्रिकेट में जब विरोधी टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया और कंगारू टीम ने पहली पारी में 480 रन बना डाले तब ऐसा लगा रहा था कि इस टेस्ट मैच में भारतीय टीम की मुश्किल बढ़ सकती है, लेकिन पहली पारी में भारतीय बल्लेबाजों ने कमाल कर दिखाया और शुभमन गिल व विराट कोहली की शतकीय पारी के दम पर 571 रन बना डाले। भारत को पहली पारी में अहम 91 रन की बढ़त मिली और इस पारी में भारतीय बल्लेबाजों ने लगातार छह विकेट के लिए 50 रन से ज्यादा की साझेदारी करते हुए एक नया कीर्तिमान अपने नाम किया।
पहले छह विकेट के लिए हुए 50 रन से ज्यादा की साझेदारी
भारत की तरफ से पारी की शुरुआत करने रोहित शर्मा और शुभमन गिल आए और दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 74 रन की साझेदारी हुई। दूसरे विकेट के लिए गिल और पुजारा के बीच 113 रन की शतकीय साझेदारी हुई जबकि तीसरे विकेट के लिए विराट कोहली और गिल के बीच 58 रन की साझेदारी हुई। चौथे विकेट के लिए कोहली और रविंद्र जडेजा के बीच 64 रन जबकि पांचवें विकेट के लिए कोहली और एस भरत के बीच 84 रन की पार्टनरशिप हुई। छठे विकेट के लिए कोहली और अक्षर पटेल के बीच 162 रन की बेहतरीन साझेदारी हुई।
पहला विकेट- 74 रन ,दूसरा विकेट- 113 रन ,तीसरा विकेट- 58 रन ,चौथा विकेट- 64 रन ,पांचवां विकेट- 84 रन ,छठा विकेट- 162 रन
कोहली ने की राहुल द्रविड़ की बराबरी
विराट कोहली ने पहली पारी में 186 रन बनाए और उन्होंने राहुल द्रविड़ की बराबरी कर ली। कोहली ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में 11वीं बार 150 रन से ज्यादा की पारी खेली जबकि राहुल द्रविड़ भी इतनी बार ऐसा कमाल कर चुके थे। भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 150 रन से ज्यादा की पारी खेलने के मामले में सचिन तेंदुलकर पहले नंबर पर हैं जिन्होंने 20 बार ऐसा किया था।
ये हैं टेस्ट में भारत के लिए सर्वाधिक 150+ स्कोर बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज
20 बार – सचिन तेंदुलकर
14 बार – वीरेंद्र सहवाग
12 बार – सुनील गावस्कर
11 बार – राहुल द्रविड़
11 बार – विराट कोहली
Comments