लोकसभा चुनाव 2024: तमिलनाडु में सुबह 9 बजे तक 12.55 प्रतिशत मतदान ईरान-इजरायल तनाव: ग्लोबल स्तर पर सोने की कीमतों में 1.5 फीसद का उछाल पश्चिम बंगाल: कूच बिहार के चंदामारी में मतदान केंद्र के सामने पथराव इजरायल के हमले के बाद ईरान के हवाई अड्डों से उड़ान भरने वाली फ्लाइट्स रद्द राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल ने जयपुर में डाला वोट अभिनेता रजनीकांत ने तमिलनाडु के चेन्नई में किया मतदान छिंदवाड़ा: कांग्रेस नेता और MP के पूर्व सीएम कमलनाथ ने डाला वोट ईरान के इस्फ़हान के पास सुनाई दी विस्फोटों की आवाज, पश्चिमी इलाके में कई फ्लाइट्स डायवर्ट इजरायल ने ईरान पर किया हमला, कई शहरों में सुनाई दी धमाकों की आवाज तमिलनाडु: कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने शिवगंगा में डाला वोट पश्चिम बंगाल के माथाभांगा में एक मतदान केंद्र के बाथरूम में मृत मिला CRPF का जवान नागपुर: RSS चीफ मोहन भागवत ने डाला वोट पीएम नरेंद्र मोदी ने फर्स्ट टाइम वोटरों से की खास अपील, बोले- 'लोकतंत्र में हर वोट कीमती है...' 21 राज्यों की 102 लोकसभा सीटों पर मतदान शुरू पटना: राहुल गांधी आज बिहार में चुनावी रैलियों को करेंगे संबोधित अहमदाबाद में आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दाखिल करेंगे नामांकन दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की याचिका पर आज राउज एवेन्यू कोर्ट करेगी सुनवाई पीएम नरेंद्र मोदी आज अमरोहा, दमोह और वर्धा में करेंगे रैलियों को संबोधित केन्या में सैन्य हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, रक्षा प्रमुख भी थे सवार इजराइल पर मिसाइल और ड्रोन हमले के बाद अमेरिका ने ईरान पर नए प्रतिबंध लगाने की घोषणा की यात्री सुविधा के लिए गुजरात से राजस्थान होते हुए उत्तर-प्रदेश और बिहार के लिए चलेंगी स्पेशल रेलगाड़ियां पहली बार मतदान करने वालोे युवाओं के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस ने दिया किराये में बड़ी छूट का ऑफर टाटा कंपनी ने देश में लांच किया देश का पहला इलेक्ट्रिक ट्रक..! राजस्थानः कुछ देर के लिए होगी तापमान में कमी..मिलेगी तेज गर्मी से निजात, हो सकती है मेघगर्ज के साथ हल्की बरसात आज है विक्रम संवत् 2081 के चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि रात 08:04 बजे तक यानी शुक्रवार 19 अप्रेल 2024
तीन एक दिवसीय मैचों की श्रृंखला में भारत 1-0 से आगे, भारत के पहाड़ स्कोर (373 रन) से आगे श्रीलंकाई कप्तान का शतक भी बेकार

स्पोर्ट्स

तीन एक दिवसीय मैचों की श्रृंखला में भारत 1-0 से आगे, भारत के पहाड़ स्कोर (373 रन) से आगे श्रीलंकाई कप्तान का शतक भी बेकार

स्पोर्ट्स/क्रिकेट/Assam/Guwahati :

गुवाहाटी में खेले गए तीन एक दिवसीय मैचों की श्रृंखला का पहला मैच भारत ने 67 रनों से जीत लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने पूर्व कप्तान और बल्लेबाज विराट कोहली के शतक की बदौलत 7 विकेट पर 373 रन का पहाड़ सा स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में कप्तान दासुन शनाका के शतक की मदद से श्रीलंका ने इस स्कोर को पार करने की कोशिश की लेकिन पूरी टीम 8 विकेट के नुकसान पर 306 रन ही बना सकी। इस तरह भारत एक दिवसीय मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बनाने में कामयाब रहा।

इस मैच में फॉर्म में चल रहे ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव सरीखे खिलाड़ियों को भारतीय टीम में जगह नहीं मिली। इस बात को लेकर मैच की शुरुआत से ही कप्तान रोहित शर्मा की खूब आलोचना हो रही थी। लेकिन, जब उन्होंने शुभमन गिल के साथ मिलकर शानदार शुरुआत दिलाई तो ये आलोचना समाप्त हो गई। रोहित शर्मा ने 67 गेंदों 9 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 83 रन और गिल ने 60 गेंदों पर 11 चौकों की मदद से 70 रन बनाये। दोनों सलामी बल्लेबाजों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 143 रन बनाये।

दासुन शनाका ने गिल को आउट कर जोड़ी को तोड़ा। कुछ ही देर में दिलशान मदुशंका की गेंद पर रोहित शर्मा भी  बोल्ड होकर पेवेलियन चल दिये। इसके बाद श्रीलंका के गेंदबाजों ने भारत की रन गति पर अंकुश लगाकर 400 रन से अधिक के स्कोर को भारत की पहुंच से दूर किया। कोहली और श्रेयस अय्यर (28)  ने रन गति में इजाफे का प्रयास किया। अय्यर लय में दिखे और उन्होंने हसरंगा की गेंद पर छक्का जड़ा लेकिन अच्छी बड़ी पारी खेलने से चूक गये। केएल राहुल (39) भी अच्छी शुरुआत के बाद कासुन रजिता की गेंद पर बोल्ड हो गए। रजिता श्रीलंका के सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 88 रन देकर तीन विकेट लिये।

श्रीलंकाई कप्तान दासुन का शतक गया बेकार

श्रीलंका के लिए कप्तान दासुन शनाका ने शतकीय पारी खेली। श्रीलंका के 179 रनों के स्कोर पर ही 7 बल्लेबाज पेवेलियन लौट चुके थे। फिर, शनाका ने चमिका करुणारत्ने के साथ 8वें विकेट के लिए 27 रन जोड़े। इसके बाद कसुन रजिता ने उनका साथ निभाया। उन्होंने मैच के आखिरी ओवर में मोहम्मद शमी की गेंद पर चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया। उन्होंने 88 गेंदों पर 108 रनों की पारी खेली। इस पारी में 12 चौके और तीन छक्के लगाये। श्रीलंका के लिए 9वें विकेट के लिए रजिता और शनाका ने 100 रन जोड़े। श्रीलंकाई टीम 8 विकेट पर 306 रन ही बना सकी।

शुरुआत में भारत ने लिए लगातार विकेट

भारतीय टीम ने शुरुआत में श्रीलंका को एक के बाद एक झटके लिये। अविष्का फर्नांडो 5 रन बनाकर मोहम्मद सिराज का शिकार बने। कुसल मेंडिस को सिराज ने खाता भी नहीं खोलने दिया। इसके बाद उमरान मलिक ने पथुम निसांका (72) और चरिथ असलंका को आउट किया। निसांका और धनंजया डि सिल्वा के बीच चौथे विकेट के लिए 72 रनों की साझेदारी हुई। शमी ने धनंजया (47) को आउट कर साझेदारी तोड़ी। वानिंदु हसरंगा ने चहल के खिलाफ लगातार 3 गेंदों पर 16 रन बनाए लेकिन अगली ही गेंद पर आउट हो गए। भारत के लिए उमरान मलिक ने 3 और सिराज ने 2 विकेट लिये। पंड्या, शमी और चहल को एक-एक सफलता मिली

You can share this post!

author

News Thikana

By News Thikhana

News Thikana is the best Hindi News Channel of India. It covers National & International news related to politics, sports, technology bollywood & entertainment.

Comments

Leave Comments