बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच बराबरी पर समाप्त हो गया
स्पोर्ट्स/क्रिकेट/Gujarat/Ahemdabad :
यद्यपि ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया चौथा टेस्ट मैच हार-जीत के बिना ही समाप्त हो जरूर गया। लेकिन, भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से शिकस्त देकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली। यहीं नहीं इसके साथ ही भारत इसी साल जून में होने वाली विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल को खेलने के लिए भी योग्य हो गया।
इसका कारण रहा कि न्यूजीलैंड का श्रीलंका को पहले टेस्ट मैच में पटखनी देना। ऑस्ट्रेलिया इस चैंपियनशिप में पहले ही फाइनल पहुंच गया है, अब उसका मुकाबला फाइनल में भारत से होगा। यह भारत का लगातार दूसरा फाइनल होगा। उल्लेखनीय है कि इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 480 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारतीय टीम ने पहली पारी 571 रन बनाये। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने आज मैच खत्म होने तक दो विकेट पर 175 रन बना लिये थे। इसके बाद दोनों टीमों के कप्तानों ने मैच को ड्रॉ करने का फैसला किया।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से पहली पारी में उस्मान ख्वाजा ने 180 रनों की दमदार की पारी खेली। उनके अलावा कैमरन ग्रीन ने 114 रन ठोके थे। यह उनकी पहली सेंचुरी थी। इन दोनों के अलावा ट्रेविस हेड ने 32 रन, मार्नस लाबुशेन ने तीन रन, कप्तान स्टीव स्मिथ ने 38 रन, पीटर हैंड्सकॉम्ब ने 17 रन, एलेक्स कैरी ने शून्य, मिचेल स्टार्क ने छह रन, नाथन लियोन ने 34 रन और टॉड मर्फी ने 41 रन बनाये थे। भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन सबसे सफल गेंदबाज रहे थे। उन्होंने ने छह विकेट प्राप्त किये थे। शमी को दो, जडेजा और अक्षर को एक-एक विकेट मिला था।
इसके जवाब में भारत ने पहली पारी में 571 रन बनाए थे और ऑस्ट्रेलिया पर 91 रन की बढ़त हासिल की थी। भारत की ओर से शुभमन गिल ने 128 रन और विराट कोहली ने 186 रन की शानदार पारियां खेली थीं। विराट कोहली ने 1024 दिन के इंतजार के बाद टेस्ट शतक लगाया। यह उनका टेस्ट में 28वां और इंटरनेशनल क्रिकेट में 75वां शतक था। कप्तान रोहित शर्मा 35 रन, चेतेश्वर पुजारा 42 रन, रवींद्र जडेजा 28 रन, श्रीकर भरत 44 रन, अक्षर पटेल 79 रन, अश्विन सात रन बनाकर आउट हुए थे। उमेश यादव खाता भी नहीं खोल सके। इसके अलावा श्रेयस अय्यर रिटायर्ड हर्ट होने की वजह से बल्लेबाजी के लिए मैदान में नहीं आ सके।
piyush Chaturvedi, Mar-15-2023
Great