पीएम मोदी अमेरिका में 21 से 23 सितंबर तक क्वाड शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे आज शाम पांच मंत्रियों के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी आतिशी Rajasthan: गोपाल क्रेडिट कार्ड ऋण योजना में ऋण के लिए राज्यभर में 25 सितम्बर से 9 अक्टूबर तक लगेंगे कैम्प चेन्नई टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत के 376 रनों के मुकाबले बांग्लादेश 149 रनों पर सिमटी पर भारत ने नहीं दिया फॉलोऑन..! आज है विक्रम संवत् 2081 के अश्निन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि सायं 06:13 बजे तक यानी शनिवार, 21 सितंबर, 2024 , आज है चतुर्थी तिथि का श्राद्ध हिजबुल्लाह ने इजरायल पर दागे 140 रॉकेट, इजरायल के जवाबी हमले में रदवान फोर्स कमांडर इब्राहीम अकील की मौत की खबर..!
वाशिंगटन रेस्तरां के बाहर हमले के बाद भारतीय मूल के व्यक्ति की मौत,आरोपी हुआ फरार 

वाशिंगटन हमले के बाद भारतीय मूल के विवेक तनेजा की मौत

क्राइम

वाशिंगटन रेस्तरां के बाहर हमले के बाद भारतीय मूल के व्यक्ति की मौत,आरोपी हुआ फरार 

क्राइम //Rajasthan/Jaipur :

41 वर्षीय भारतीय मूल के कार्यकारी विवेक 'विक' तनेजा की वाशिंगटन में हमले के कुछ दिनों बाद संयुक्त राज्य अमेरिका में मृत्यु हो गई। पुलिस के अनुसार, मृतक तनेजा की  एक अन्य व्यक्ति के साथ बहस हुई जो बाद में मारपीट में बदल गयी। बात बढ़ने पर उसे जमीन पर गिरा दिया गया और उसका सिर फुटपाथ पर दे मारा गया।

घटना के पांच दिन बाद एक अस्पताल में उनकी मृत्यु हो गई।

पुलिस ने मांगी प्रत्यक्षदर्शियों  से सहायता 

पीड़ित ने बुधवार को दम तोड़ दिया और वाशिंगटन पुलिस ने उसकी मौत के मामले में हत्या की जांच शुरू कर दी है। हमलावर को निगरानी कैमरे में कैद कर लिया गया और पुलिस उसकी तलाश करती रही। इसके अतिरिक्त, मेट्रोपॉलिटन पुलिस विभाग (एमपीडी) ने संदिग्ध की पहचान करने और उसका पता लगाने में जनता से सहायता मांगी।

कौन थे विवेक तनेजा 

विवेक तनेजा डायनमो टेक्नोलॉजीज के सह-संस्थापक और अध्यक्ष थे। कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, तनेजा ने "डायनेमो की रणनीतिक, विकास और साझेदारी पहल का नेतृत्व किया"। विवेक तनेजा 41 साल के थे और वर्जीनिया के अलेक्जेंड्रिया में रहते थे। उन्होंने वर्जीनिया में जॉर्ज मेसन विश्वविद्यालय से स्नातक की उपाधि प्राप्त की।विवेक तनेजा के परिवार में उनकी पत्नी और एक बेटी है।

एमपीडी दस्तावेज़ों के अनुसार, अधिकारियों ने हमले की रिपोर्ट के लिए उस स्थान पर जा कर घटनास्थल का जायजा भी लिया।  विभाग ने इसमें शामिल लोगों की गिरफ्तारी और सजा के लिए सूचना देने वाले को इनाम देने की पेशकश की है।

You can share this post!

author

सौम्या बी श्रीवास्तव

By News Thikhana

Comments

Leave Comments