टिकट न मिलने से नाराज़ होकर ज़हर खाने वाले MDMK पार्टी के सांसद की हुई मृत्यु कंगना रनौत पर आपत्तिजनक पोस्ट करना भारी पड़ा ...सुप्रिया श्रीनेत का टिकट कटा कोर्ट में सुनवाई से पहले बोले अरविंद केजरीवाल- ये राजनीतिक षडयंत्र है ED ने कोर्ट से अरविंद केजरीवाल की मांग 7 दिन की रिमांड कोर्ट में बोले सीएम केजरीवाल, ED का मकसद था गिरफ्तार करना पीलीभीत की जनता से कहा -मैं सेवा के लिए हर कीमत चुकाने को तैयार Mp वरुण गांधी ने लिखा पीलीभीत जनता के नाम आखिरी पत्र 10वीं व 12वीं के पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन अब मनरेगा मजदूरों को मिलेगा ज्यादा पैसा, मजदूरी दर में बढ़ोतरी Govind Devji Mandir : जयपुर के आराध्य गोविंद देवजी मंदिर की झांकियों के समय में परिवर्तन, मंगला आरती की झांकी प्रातः 05 बजे से आज है विक्रम संवत् 2080 के फाल्गुन मास ( फागुन) के कृष्णपक्ष की तृतीया तिथि सायं 06:56 बजे तक यानी गुरुवार 28 मार्च 2024
Turkey Earthquake  : तुर्की में भूकंप से भारतीय विजय की मौत, शरीर पर बने टैटू से हुई शव की पहचान

Turkey Earthquake

आपदा

Turkey Earthquake : तुर्की में भूकंप से भारतीय विजय की मौत, शरीर पर बने टैटू से हुई शव की पहचान

आपदा///Ankara :

उत्तराखंड के कोटद्वार स्थित पदमपुर के रहने वाले 36 वर्षीय विजय कुमार गौड़ अपनी कंपनी के काम से तुर्की गए हुए थे। 

Turkey Earthquake  :

तुर्की और सीरिया में आए 7.8 तीव्रता के विनाशकारी भूकंप के बाद से लापता बताए जा रहे भारतीय नागरिक की मौत हो गई। भारतीय दूतावास ने शनिवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित विजय कुमार गौड़ का शव तुर्की के मलत्या इलाके में एक चार सितारा होटल के मलबे में मिला था। उसके परिवार ने एक टैटू के आधार पर उसकी पहचान की।
उत्तराखंड के कोटद्वार के रहने वाले गौड़ बेंगलूरु स्थित ऑक्सी प्लांट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के लिए काम करते थे और जब सोमवार को क्षेत्र में भूकंप आया तो वह तुर्की की बिजनेस ट्रिप पर थे।
तुर्की में भारतीय दूतावास ने एक ट्वीट में कहा, ‘हम दुख के साथ सूचित करते हैं कि 6 फरवरी के भूकंप के बाद से लापता हुए एक भारतीय नागरिक विजय कुमार के नश्वर अवशेष मिले हैं। मलत्या में एक होटल के मलबे के बीच उनकी पहचान की गई है, जहां वह एक बिजनेस ट्रिप पर ठहरे हुए थे।’ बयान में कहा गया है कि उनके पार्थिव शरीर को जल्द से जल्द उनके परिवार तक पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है। 
मृतक के एक दोस्त ने मीडिया से बातचीत में बताया कि विजय के परिवार को एंबेसी से फोन आया था। उन्हें एक बॉडी मिली थी, जिसकी पहचान के लिए कुछ निशान आदि मांग रहे थे। यहां से बताया गया कि उनके हाथ पर एक टेटू है, जिसके बाद पुष्टि हो गई कि हमारे विजय भाई नहीं रहे। उन्होंने बताया कि विजय 22 जनवरी को कंपनी के काम से तुर्की गए थे और 20 फरवरी को उन्हें वापस आना थे लेकिन भूकंप में उनकी जान चली गई। वहीं, शव को लाए जाने के सवाल पर उन्होंने बताया, ‘शव यहां तक पहुंचने में 2 से 3 दिन का समय लग सकता है। वहां हवाई सेवा उपलब्ध नहीं है। सड़क मार्ग से इस्तांबुल भेज रहे हैं। वहां से फिर विमान के जरिये दिल्ली आएगा, जहां हम लेने जाएंगे।’
विजय के बड़े भाई अरुण ने बताया था कि विजय बेंगलूरु के ऑक्सी प्लांट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी में नौकरी करता था और 22 जनवरी को कंपनी के काम से तुर्की गया था। भूकंप की खबर मिलते ही उन्होंने अपने भाई को फोन मिलाया, लेकिन घंटी बजती रही और किसी ने उसे नहीं उठाया। अरुण ने बताया कि विजय से पांच फरवरी को आखिरी बार बात हुई थी और उसे 20 फरवरी को वापस आना था। भूकंप के बाद विजय के परिवार में उनकी पत्नी और 6 साल का एक बेटा बचा है।

You can share this post!

author

Jyoti Bala

By News Thikhana

Senior Sub Editor

Comments

Leave Comments