माफिया मुख्तार अंसारी के शव के पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी कराई जाएगी आईपीएल 2024ः राजस्थान रॉयल्स ने डेल्ही कैपिटल्स को 12 रनों से हराया बांदा मेडिकल कॉलेज में मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से मौत कंगना रनौत पर आपत्तिजनक पोस्ट करना भारी पड़ा ...सुप्रिया श्रीनेत का टिकट कटा ED ने कोर्ट से अरविंद केजरीवाल की मांग 7 दिन की रिमांड कोर्ट में बोले सीएम केजरीवाल, ED का मकसद था गिरफ्तार करना आज है विक्रम संवत् 2080 के फाल्गुन मास ( फागुन) के कृष्णपक्ष की चतुर्थी तिथि रात 08:20 तक बजे तक यानी शुक्रवार 29 मार्च 2024
पब्लिक रिलेशन सोसाइटी ऑफ इण्डिया द्वारा राजस्थान  के सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग को मिलेगा  इफेक्टिव गवर्नमेंट कम्यूनिकेशन अवॉर्ड’’

राजनीति

पब्लिक रिलेशन सोसाइटी ऑफ इण्डिया द्वारा राजस्थान के सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग को मिलेगा इफेक्टिव गवर्नमेंट कम्यूनिकेशन अवॉर्ड’’

राजनीति//Rajasthan/Jaipur :

राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए संचार क्षेत्र में किये गये नवाचारों के लिए किए गए 'पब्लिक रिलेशन सोसाइटी ऑफ इण्डिया ' द्वारा सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग राजस्थान को ’’इफेक्टिव गवर्नमेंट कम्यूनिकेशन अवॉर्ड’’ प्रदान किया जायेगा।

सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के निदेशक पुरूषोत्तम शर्मा ने बताया कि विभाग द्वारा सभी 33 जिलों मे वॉट्सप ग्रुप बनाने के साथ ही राज्य की सभी ग्राम पंचायतों एवं वार्ड स्तर पर वॉट्सप ग्रुप बनाकर लगभग 20 लाख लोगों को जोड़ा गया है। जिन्हें प्रतिदिन मोबाइल फोन पर प्रचार-प्रसार सामग्री भिजवायी जा रही है।

उन्होंने बताया कि राजकीय योजनाओं की सूचना आमजन तक पहुंचाने के उद्देश्य से विभाग द्वारा सूचना ई-बुलेटिन,सुजस वीडियो बुलेटिन तथा सूजस आवाज (पॉडकास्ट) जैसे नवाचार किये गये हैं जिनसे प्रतिदिन के समाचारों, लाभार्थियों के साक्षात्कार एवं महत्वपूर्ण राजकीय निर्णयों की जानकारी उपलब्ध करवायी जा रही है।

इसके अतिरिक्त विभाग द्वारा एक सुजस मोबाइल एप भी आरंभ किया गया है जिसमें मोबाइल पर सभी प्रेस नोट, विशेष लेख, सफलता की कहानियॉ, महत्वपूर्ण छायाचित्र, ई-बुलेटिन, वीडियो बुलेटिन, सुजस अवाज एवं कल्याणकारी योजना के लाईव कार्यक्रम प्रदर्शित किये जाते हैं, जिससे आमजन विशेषकर युवावर्ग द्वारा काफी पसन्द किया जा रहा है। 

उक्त पुरस्कार पब्लिक रिलेशन सोसाइटी ऑफ इण्डिया द्वारा भोपाल में आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन में दिया जायेगा।

 

You can share this post!

author

सौम्या बी श्रीवास्तव

By News Thikhana

Comments

Leave Comments