स्पोर्ट्स/क्रिकेट/Karnataka/Bengaluru :
IPL 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के दिलेर कप्तान ऋषभ पंत पर बीसीसीाई ने एक मैच का प्रतिबंध लगा दिया है। इन परिस्थतियों में आज रविवार, 12 मई को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स का मैच होने वाला है। सवाल ये उठ रहा है कि ऋषभ पंत के साथ पर दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कौन करने वाला है।
आईपीएल 2024 अब उस दौर में आ चुका है जब टीमें प्ले ऑफ में पहुंचने के जबर्दस्त जद्दोजहद कर रही हैं। इसी संदर्भ में दिल्ली कैपिटल्स के लिए रॉयल चैलेंजर्स के विरुद्ध खेला जाना वाला मैच भी काफी महत्वपूर्ण हो गया है। यह मैच तय करेगा कि प्ले ऑफ में पहुंचने के लिए दिल्ली कैपिटल्स की उम्मीदें बरकरार रहेंगी या नहीं। उधर, बीसीसीआई ने दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका दिया जब उसने टीम के कप्तान ऋषभ पंत को स्लो ओवर रेट के चलते 1 मैच के लिए निलंबित कर दिया। इसके साथ ही उन पर 30 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।
RICKY PONTING CONFIRMS AXAR PATEL WILL CAPTAIN TOMORROW AGAINST RCB. pic.twitter.com/hoUuNHHKCo
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 11, 2024
उल्लेखनीय है कि पंत को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हुए मैच में धीमी ओवर रेट के चलते एक मैच के लिए निलंबित किया गया है। वे तीन बार धीमी ओवर रेट के दोषी पाए गए थे। ऐसे में उन्हें बीसीसीाई ने 1 मैच के लिए न केवल निलंबित कर दिया बल्कि 30 लाख रूपए का जुर्माना भी लगाया गया है। यही नहीं टीम के बाकी खिलाड़ियों पर भी मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।
इस तरह आज होने वाले मैच में ऋषभ पंत नहीं खेल सकेंगे। तो फिर..दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कौन करेगा. इसको लेकर कई खिलाड़ियों के नाम सामने आ रहे हैं। पंत का इस मैच में खेलता तब और अधिक खल रहा है जबकि वे इस सीजन में शानदार फॉर्म दिख रहे हैं। लेकिन अब, रिकी पोन्टिंग ने स्पष्ट कर दिया है कि उनके स्थान पर उप कप्तान अक्षर पटेल कप्तानी करते दिखाई दे सकते हैं। वे सीनियर भी हैं और अनुभवी भी काफी हैं। वे ही आरसीबी के विरुद्ध दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करते दिखाई देंगे।
Comments