माफिया मुख्तार अंसारी के शव के पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी कराई जाएगी आईपीएल 2024ः राजस्थान रॉयल्स ने डेल्ही कैपिटल्स को 12 रनों से हराया बांदा मेडिकल कॉलेज में मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से मौत कंगना रनौत पर आपत्तिजनक पोस्ट करना भारी पड़ा ...सुप्रिया श्रीनेत का टिकट कटा ED ने कोर्ट से अरविंद केजरीवाल की मांग 7 दिन की रिमांड कोर्ट में बोले सीएम केजरीवाल, ED का मकसद था गिरफ्तार करना आज है विक्रम संवत् 2080 के फाल्गुन मास ( फागुन) के कृष्णपक्ष की चतुर्थी तिथि रात 08:20 तक बजे तक यानी शुक्रवार 29 मार्च 2024
फिल्म निर्माता ने द कश्मीर फाइल्स  फिल्म को दुष्प्रचार करने वाली और भद्दी बताया तो पड़ी इजराइली राजदूत से लताड़

मनोरंजन जगत

फिल्म निर्माता ने द कश्मीर फाइल्स फिल्म को दुष्प्रचार करने वाली और भद्दी बताया तो पड़ी इजराइली राजदूत से लताड़

मनोरंजन जगत//Delhi/New Delhi :

 द कश्मीर फाइल्स को लेकर एक बार फिर से विवाद खड़ा हो गया हैं। एक बार फिर से तब विवाद खड़ा हुआ जब 53वें भारत अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (इफ्फी) के जूरी प्रमुख और इज़राइली फिल्मकार नदव लापिद ने हिंदी फिल्म द कश्मीर फाइल्स को दुष्प्रचार करने वाली और भद्दी फिल्म बताया। इफ्फी 2022 के समापन समारोह को संबोधित करते हुए लापिद ने कहा कि फिल्म समारोह में इस फिल्म का प्रदर्शन किए जाने से वह परेशान और हैरान हैं। उनकी इस हरकत पर इजरायली दूत नोर गिलोन का बयान आया  है और उन्होंने  नदव  लिपिड  को भारत का इतिहास जाने बिना बयानबाजी पर बेहद कड़ी फटकार लगाई |

फिल्म द कश्मीर फाइल्स पर इज़राइली फिल्मकार ने क्या कहा

इज़राइली फिल्मकार नदव लापिद ने कहा हम सब द कश्मीर फाइल्स फिल्म से परेशान और हैरान हैं। यह हमें एक दुष्प्रचार वाली और भद्दी फिल्म की तरह लगी जो इतने प्रतिष्ठित फिल्म समारोह के एक कलात्मक और प्रतिस्पर्धी खंड के लिए अनुपयुक्त थी। लापिद ने कहा मैं इस भावना को आपके साथ खुले तौर पर साझा करने में सहज महसूस कर रहा हूं क्योंकि महोत्सव की भावना वास्तव में आलोचनात्मक चर्चा को स्वीकार कर सकती है जो कला और जीवन के लिए जरूरी है।

इजराइल के राजदूत ने इज़राइली  फिल्मकार  को खुला पत्र लिख कर लगायी लताड़

इजराइल और भारत के संबंध काफी मधुर रहे हैं। ऐसे में इजराइल किसी एक व्यक्ति के विचारों के कारण भारत के साथ अपने संबंधों को बिलकुल भी खराब नहीं करना चाहता हैं। ऐसे में नदव लापिद की फिल्म पर भद्दी टिप्पणी के बाद  इजरायली राजदूत नोर गिलोन का बयान आया। इजरायली दूत नोर गिलोन ने  इज़राइली फिल्मकार नदव लापिद के बयान की निंदा की और उन्हें जवाब दिया। अपनी जड़ों का उल्लेख करते हुए इजरायली राजदूत नोर गिलोन ने इज़राइली फिल्मकार नदव लापिड की भारतीय फिल्म, द कश्मीर फाइल्स के बारे में की गई टिप्पणी की निंदा और एक ओपन  लेटर लिखा। उन्होंने नदव लापिद को लताड़ लगाते हुए कहा, आपको शर्म आनी चाहिए। भारतीय संस्कृति में मेहमान को भगवान कहा जाता है। आपने IFFI गोवा में जजों के पैनल की अध्यक्षता करने के लिए भारतीय निमंत्रण के साथ-साथ उनके भरोसे, सम्मान और गर्मजोशी भरे स्वागत का सबसे खराब तरीके से दुरुपयोग किया है। हमारे भारतीय मित्रों ने भारत में इजराइल के प्रति प्रेम दिखाने के लिए हमें बुलाया था। शायद यही वह है कि उन्होंने आपको एक इजराइली नागरिक और मुझे इजराइल के राजदूत के तौर पर आमंत्रित किया था।

इजरायली राजदूत नोर गिलोन के  ट्वीट  पढ़ने  के  लिए  यहाँ  क्लिक  करें  

https://twitter.com/NaorGilon/status/1597421824203448321?s=20&t=O_q58ytlFhIBopIDCzCeXQ

 द कश्मीर फाइल्स 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। यह इफ्फी के इंडियन पनोरमा सेक्शन का हिस्सा थी और इसका 22 नवंबर को प्रदर्शन किया गया था। इस फिल्म के लेखक और निर्देशक विवेक अग्निहोत्री हैं। इसके निर्माता ज़ी स्टूडियोज हैं। फिल्म पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों द्वारा कश्मीरी पंडितों की हत्या के बाद समुदाय के कश्मीर से पलायन पर आधारित है। इसमें अभिनेता अनुपम खेर, दर्शन कुमार, मिथुन चक्रवर्ती और पल्लवी जोशी समेत अन्य प्रमुख किरदारों में हैं.

गौरतलब है कि फिल्म में पहले बार कश्मीरी पंडितों के साथ हुए नरसंहार को दिखाने की किसी निर्माता और निर्देशक ने हिम्मत की थी। कश्मीरी पंडितों के दर्द और पीड़ा की कहानी हर कोई जानता है लेकिन लोग एक तबके के लोगों के नजरों में बनें रहने के लिए इस बारे में बात करने से भी बचते थे। अब पहली बार कश्मीर में कश्मीरी पंड़ितों पर हुए हत्यार की कहानी को सिनेमा के जरिये लोगों तक पहुंचाया गया हैं। फिल्म के रिलीज के समय भी विवाद खड़ा हुआ था |

 

You can share this post!

author

सौम्या बी श्रीवास्तव

By News Thikhana

Comments

Leave Comments