लोकसभा चुनाव 2024: तमिलनाडु में सुबह 9 बजे तक 12.55 प्रतिशत मतदान ईरान-इजरायल तनाव: ग्लोबल स्तर पर सोने की कीमतों में 1.5 फीसद का उछाल पश्चिम बंगाल: कूच बिहार के चंदामारी में मतदान केंद्र के सामने पथराव इजरायल के हमले के बाद ईरान के हवाई अड्डों से उड़ान भरने वाली फ्लाइट्स रद्द राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल ने जयपुर में डाला वोट अभिनेता रजनीकांत ने तमिलनाडु के चेन्नई में किया मतदान छिंदवाड़ा: कांग्रेस नेता और MP के पूर्व सीएम कमलनाथ ने डाला वोट ईरान के इस्फ़हान के पास सुनाई दी विस्फोटों की आवाज, पश्चिमी इलाके में कई फ्लाइट्स डायवर्ट इजरायल ने ईरान पर किया हमला, कई शहरों में सुनाई दी धमाकों की आवाज तमिलनाडु: कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने शिवगंगा में डाला वोट पश्चिम बंगाल के माथाभांगा में एक मतदान केंद्र के बाथरूम में मृत मिला CRPF का जवान नागपुर: RSS चीफ मोहन भागवत ने डाला वोट पीएम नरेंद्र मोदी ने फर्स्ट टाइम वोटरों से की खास अपील, बोले- 'लोकतंत्र में हर वोट कीमती है...' 21 राज्यों की 102 लोकसभा सीटों पर मतदान शुरू पटना: राहुल गांधी आज बिहार में चुनावी रैलियों को करेंगे संबोधित अहमदाबाद में आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दाखिल करेंगे नामांकन दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की याचिका पर आज राउज एवेन्यू कोर्ट करेगी सुनवाई पीएम नरेंद्र मोदी आज अमरोहा, दमोह और वर्धा में करेंगे रैलियों को संबोधित केन्या में सैन्य हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, रक्षा प्रमुख भी थे सवार इजराइल पर मिसाइल और ड्रोन हमले के बाद अमेरिका ने ईरान पर नए प्रतिबंध लगाने की घोषणा की यात्री सुविधा के लिए गुजरात से राजस्थान होते हुए उत्तर-प्रदेश और बिहार के लिए चलेंगी स्पेशल रेलगाड़ियां पहली बार मतदान करने वालोे युवाओं के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस ने दिया किराये में बड़ी छूट का ऑफर टाटा कंपनी ने देश में लांच किया देश का पहला इलेक्ट्रिक ट्रक..! राजस्थानः कुछ देर के लिए होगी तापमान में कमी..मिलेगी तेज गर्मी से निजात, हो सकती है मेघगर्ज के साथ हल्की बरसात आज है विक्रम संवत् 2081 के चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि रात 08:04 बजे तक यानी शुक्रवार 19 अप्रेल 2024
दिल्ली में पड़ रही कश्मीर जैसी ठंड..! पारा माइनस में आया

मौसम

दिल्ली में पड़ रही कश्मीर जैसी ठंड..! पारा माइनस में आया

मौसम//Delhi/New Delhi :

रविवार की राहत कुछ काम नहीं आई और सर्दी का सितम बढ़ता ही जा रहा है। बाहर धूप से कुछ राहत है लेकिन कमरे के अंदर गलन बढ़ी है और शीतलहर अपने प्रचंड रूप में है।

राजधानी दिल्ली में सर्दी कंपकंपी ला रही है। कश्मीर की ठंड महसूस कर चुके लोग सुबह ऑफिस के लिए निकले तो बोल पड़े कि दिल्ली में तो घाटी जैसी सर्दी आ गई है। हाथों-पैरों में गलन महसूस हो रही है और सुबह सफदरजंग में तापमान 1 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। आसमान साफ है और कोहरा नहीं है लेकिन शीत लहर अगले दो दिन और परेशान करने वाली है। उधर, दिल्ली का उजवा इलाका दो दिन से चर्चा में आ गया है। जी हां, यहां आज सुबह न्यूनतम तापमान -0.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है।
प्राइवेट एजेंसी लाइव वेदर के अनुसार दिल्ली में 17-18 जनवरी को तापमान 1-2 डिग्री के बीच बना रह सकता है। कोल्ड वेव कल और तेज रहेगी। एक दिन पहले भी उजवा में तापमान -0.1 डिग्री सेल्सियस आ गया था। उजवा दिल्ली के दक्षिण पश्चिम क्षेत्र में है।
दिल्ली-एनसीआर में धूप लेकिन..
भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक आज सुबह लोधी रोड पर 1.6 डिग्री, सफदरजंग में 1.4 डिग्री तापमान रहा है। वेदर एक्सपर्ट राजेंद्र जेनामणि ने बताया है कि आसमान साफ रहने से दिल्ली-एनसीआर में कोहरा नहीं है। दिन में अच्छी धूप हो रही है। ऐसे में पहले की शीत लहर से मौजूदा हालात की तुलना नहीं की जा सकती है। केवल रात को और सुबह तड़के दिल्ली में कोल्ड वेव की स्थिति है।
राजस्थान का फतेहपुर सबसे ठंडा
उत्तर-पश्चिम भारत में राजस्थान का फतेहपुर सबसे ठंडा स्थान रहा है। यहां न्यूनतम तापमान शून्य से 4.7 डिग्री सेल्सियस नीचे आ गया। पंजाब के फरीदकोट में तापमान -1 डिग्री सेल्सियस रहा है। पंजाब, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी मध्य प्रदेश में रविवार से शीत लहर चल रही है और इसके चलते सर्दी बढ़ गई है।
अगले तीन दिन शीतलहर का अलर्ट
राजधानी दिल्ली और छब्त् में अगले तीन दिन शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है। तापमान पहले ही 1 डिग्री के आसपास आ गया। कुछ लोगों का कहना है कि कश्मीर जैसी ठंड लग रही है।
कहां बर्फ जमेगी
मौसम विभाग के अनुसार, 17-18 जनवरी को भारत के उत्तरी-पश्चिमी और मध्य इलाके में तापमान करीब 2 डिग्री सेल्सियस गिर सकता है। राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में शीतलहर चलती रहेगी। मौसम विभाग के अनुसार, ‘हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के कुछ इलाकों में आज से अगले 72 घंटों के दौरान बर्फ जमने की आशंका है।’

You can share this post!

author

Jyoti Bala

By News Thikhana

Senior Sub Editor

Comments

Leave Comments