पीएम मोदी अमेरिका में 21 से 23 सितंबर तक क्वाड शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे आज शाम पांच मंत्रियों के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी आतिशी Rajasthan: गोपाल क्रेडिट कार्ड ऋण योजना में ऋण के लिए राज्यभर में 25 सितम्बर से 9 अक्टूबर तक लगेंगे कैम्प चेन्नई टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत के 376 रनों के मुकाबले बांग्लादेश 149 रनों पर सिमटी पर भारत ने नहीं दिया फॉलोऑन..! आज है विक्रम संवत् 2081 के अश्निन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि सायं 06:13 बजे तक यानी शनिवार, 21 सितंबर, 2024 , आज है चतुर्थी तिथि का श्राद्ध हिजबुल्लाह ने इजरायल पर दागे 140 रॉकेट, इजरायल के जवाबी हमले में रदवान फोर्स कमांडर इब्राहीम अकील की मौत की खबर..!
हाथियों के लिए जकूजी और मसाज सुविधा...! हैरान कर देंगे अनंत अंबानी के ‘वनतारा’ में वन्यजीवों के ठाठ

बिजनेस

हाथियों के लिए जकूजी और मसाज सुविधा...! हैरान कर देंगे अनंत अंबानी के ‘वनतारा’ में वन्यजीवों के ठाठ

बिजनेस//Gujarat/Rajkot :

दिग्गज कारोबारी मुकेश अंबानी के बेटे अनंत ने ‘वनतारा’ को लॉन्च किया है। यह जानवरों के पुनर्वास से जुड़ा प्रोजेक्ट है। वनतारा 3 हजार एकड़ में फैला है। इसमें हाथियों के लिए खास सुविधा तैयार की गई है। वनतारा 200 से ज्यादा हाथियों का घर है। इसमें हाथियों के लिए जकूजी और मसाज की फैसिलिटी दी गई है।

हाथियों के लिए जकूजी और मसाज सुविधाएं देखी हैं? अनंत अंबानी के ‘वनतारा’ में गजराज के ठाठ देखकर आप दांतों तले अंगुली दबा सकते हैं। जाने-माने उद्योगपति मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत की प्री वेडिंग समारोह का जश्न 1 मार्च से जामनगर में शुरू होगा। इसी जश्न के बीच अनंत अंबानी ने जानवरों के पुनर्वास को समर्पित प्रोजेक्ट ‘वनतारा’ को लॉन्च किया है। 
रिलायंस के जामनगर रिफाइनरी कॉम्प्लेक्स की ग्रीन बेल्ट में वनतारा के लिए 3,000 एकड़ की जगह दी गई है। इस इलाके को हरे-भरे जंगल की तरह विकसित किया गया है। वनतारा जानवरों को समर्पित अपनी तरह का देश का पहला कार्यक्रम है।
इस प्रोजेक्ट में अब तक 200 हाथियों सहित हजारों जानवरों को बचाया गया है। इनमें हर तरह के पशु, पक्षी और सांप शामिल हैं। गेंडे, चीते और मगरमच्छ सहित कई प्रजातियों का पुनर्वास भी किया गया है। भारत से ही नहीं, यहां विदेश से भी उपेक्षित जानवरों को लाया गया है। उनका पूरी तरह ख्याल रखा जा रहा है।
वनतारा मेरे जीवन का एक मिशन...
वनतारा के बारे में अनंत अंबानी ने कहा, ‘बहुत छोटी उम्र से ये मेरा सपना था। लेकिन, अब वनतारा मेरे जीवन का एक मिशन बन गया है। हमारा सबसे ज्यादा ध्यान देश की सर्वाधिक संकटग्रस्त प्रजातियों को बचाने में लगा है। हमारे मिशन में देश-विदेश के जानवरों और चिकित्सा मामलों के कई विशेषज्ञ शामिल हैं। वनतारा केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण और अन्य सरकारी संगठनों के साथ पार्टनरशिप में काम करता है।’
अनंत ने आगे कहा, ‘सदियों से ‘करुणा’ की भावना हमारी संस्कृति का अंग रही है। इस भावना के साथ हम आधुनिक विज्ञान, तकनीक और प्रोफेशनल नजरिये को जोड़ रहे हैं। जीव सेवा, भगवान की सेवा है और इंसानियत का तकाजा भी।’

हाथियों के लिए विशेष शेल्टर
वनतारा में हाथियों के लिए विशेष शेल्टर बनाए गए हैं। हाथियों के नहाने के लिए जगह-जगह जलाशय हैं। हाथियों के लिए जकूजी और मसाज जैसी सुविधाएं भी हैं। 200 हाथियों का ख्याल रखने के लिए 500 से ज्यादा प्रशिक्षित कर्मचारी और महावत हैं। एक्स-रे मशीन, लेजर मशीन, हाइड्रोलिक पुली और क्रेन, हाइड्रोलिक सर्जिकल टेबल और हाइपरबेरिक ऑक्सीजन चेंबर और हाथियों के उपचार का तमाम आधुनिक सुविधाओं से लैस एक अस्पताल भी सेंटर में खोला गया है। यह 25 हजार वर्ग फीट में फैला है। अन्य जानवारों के लिए 650 एकड़ में एक पुनर्वास सेंटर और 1 लाख वर्गफीट का अस्पताल भी यहां बनाया गया है।

You can share this post!

author

Jyoti Bala

By News Thikhana

Senior Sub Editor

Comments

Leave Comments