ईरान-इजरायल तनाव: ग्लोबल स्तर पर सोने की कीमतों में 1.5 फीसद का उछाल पश्चिम बंगाल: कूच बिहार के चंदामारी में मतदान केंद्र के सामने पथराव आज है विक्रम संवत् 2081 के चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि रात 10:41 बजे तक यानी शनिवार 20 अप्रेल 2024
जय हो बिहार सरकार..! लालू के मंत्री पुत्रों की बैठक में जीजा और सलाहकार

राजनीति

जय हो बिहार सरकार..! लालू के मंत्री पुत्रों की बैठक में जीजा और सलाहकार

राजनीति//Bihar/Patna :

बिहार की नई सरकार अपनी रंग में है। आईएएस अधिकारियों के बीच में लालू के बेटों के साथ कहीं सलाहकार दिख रहे हैं तो कहीं दामाद। तस्वीरों को दिखा-दिखाकर बीजेपी के नेता नीतीश कुमार को कोस रहे हैं। आरजेडी प्रवक्ता मीडिया में सफाई पर सफाई और दलील पर दलील मारे जा रहे हैं। आईएएस अधिकारी भी चुप-चाप बस देखने के मोड में हैं। वो नौजवान मंत्रियों को भांप रहे हैं। तौल रहे हैं। इन सबके बीच तेजप्रताप यादव और तेजस्वी यादव सत्ता का सुख ले रहे हैं। सोशल मीडिया पर पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने वर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश को पिछली सरकार में उनकी धौंस को याद दिला रहे हैं।
भाजपा ने बोला हमला
ट्विटर पर वीडियो जारी कर सुशील मोदी ने कहा कि 'बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की समीक्षा बैठक में दामाद और छोटे बेटे तेजस्वी यादव की बैठक में संजय यादव जो उनके कार्यकर्ता हैं, जो उनके सलाहकार हैं। क्या नीतीश जी आपने आदेश निकाल दिया कि बैठकों के अंदर दामाद बहनोई भी बैठ सकेंगे, कार्यकर्ता बैठ सकेंगे? देखिए किसी आईएएस की हिम्मत नहीं है कि वो ये भी पूछ सके कि आप कौन हैं? आज तक हम लोगों की सरकार के दौरान कभी ऐसा नहीं हुआ कि कभी कोई बहनोई तो कोई परिवार का सदस्य या कोई कार्यकर्ता किसी रिव्यू मीटिंग के अंदर बैठ सके।'
तेजस्वी और तेजप्रताप की तस्वीरों पर संग्राम
तेजप्रताप यादव के साथ उनके बहनोई और मीसा भारती के पति शैलेश यादव प्रदूषण नियंत्रण से जुड़ी एक मीटिंग में बैठे हुए दिखे। वहीं, तेजस्वी यादव के साथ उनके राजनीतिक सलाहकार संजय यादव एक बैठक में दिख रहे हैं। दोनों मीटिंग की तस्वीरें भी हैं। सुशील मोदी ने सीधे-सीधे नीतीश कुमार को निशाने पर लिया।

 

You can share this post!

author

chandra

By News Thikhana

Comments

Leave Comments