माफिया मुख्तार अंसारी के शव के पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी कराई जाएगी आईपीएल 2024ः राजस्थान रॉयल्स ने डेल्ही कैपिटल्स को 12 रनों से हराया बांदा मेडिकल कॉलेज में मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से मौत कंगना रनौत पर आपत्तिजनक पोस्ट करना भारी पड़ा ...सुप्रिया श्रीनेत का टिकट कटा ED ने कोर्ट से अरविंद केजरीवाल की मांग 7 दिन की रिमांड कोर्ट में बोले सीएम केजरीवाल, ED का मकसद था गिरफ्तार करना आज है विक्रम संवत् 2080 के फाल्गुन मास ( फागुन) के कृष्णपक्ष की चतुर्थी तिथि रात 08:20 तक बजे तक यानी शुक्रवार 29 मार्च 2024
जयपुर: योजना भवन से निकले 2.31 करोड़ कैश - एक किलो सोना 

क्राइम

जयपुर: योजना भवन से निकले 2.31 करोड़ कैश - एक किलो सोना 

क्राइम //Rajasthan/Jaipur :

जयपुर में सचिवालय स्थित योजना भवन के आईटी कार्यालय में 2.31 करोड़ रुपये कैश और एक किलो सोना बरामद हुआ है। ये कैश और गोल्ड किसका है, इसकी जांच के लिए पुलिस की ओर से विशेष टीम बना दी गई है। इसके अलावा पूछताछ के लिए 7-8 लोगों को हिरासत में भी लिया गया है। 

भारतीय रिजर्व बैंक ने जिस दिन दो हजार रुपये के नोटों को वापस लेने का फैसला किया, ठीक उसी दिन जयपुर में पुलिस ने योजना भवन स्थित सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग (डीओआईटी) के कार्यालय से दो करोड़ से अधिक का काला धन बरामद किया है। इस नकदी के साथ ही एक किलो के गोल्ड बिस्कुट भी बरामद किए गए हैं। 
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुरुआती जांच से पता चलता है कि काला धन विभाग के सरकारी अधिकारियों का है, जिन्होंने इसे वहां छिपाया था। पैसा उन ठेकेदारों के माध्यम से अर्जित किया गया था, जिन्हें कुछ महीने पहले निविदाएं आवंटित की गई थीं। हालांकि अभी अधिकारियों ने इसकी पुष्टि नहीं की है।  इस बीच, पुलिस विभाग के सीसीटीवी फुटेज को खंगालते हुए अधिकारियों पर शिकंजा कसने की कोशिश कर रही है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मामले की पूरी अपडेट पर व्यक्तिगत रूप से नजर रख रहे हैं। 
जनता से कुछ छिपता नहीं है: गजेंद्र सिंह शेखावत 
इस पूरे मामले में अब राजनीति भी शुरू हो गई है। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने ट्वीट कर कहा, ‘गहलोत सरकार का पेट काला धन निगलते-निगलते ऊपर तक भर गया है। इसलिए आज सचिवालय ने करोड़ों की नकदी और सोना उगल दिया। विकास में निरंतर नीचे जा रहे राज्य में भ्रष्टाचार किस ऊंचाई पर पहुंच गया है, ये उसका प्रत्यक्ष प्रमाण है। सरकारी लीपापोती जारी है लेकिन जनता से कुछ छिपता नहीं है।’ 
सचिवालय तक पहुंच गई भ्रष्टाचार की गंगोत्री: राजेंद्र राठौड़ 
राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने ट्वीट कर कहा कि भ्रष्टाचार की गंगोत्री आखिरकार सचिवालय तक पहुंच ही गई। राजस्थान सचिवालय जहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी बैठकर शासन चलाते हैं, वहां करोड़ों की नकदी और सोना बरामद होना इस बात का प्रमाण है कि गहलोत सरकार भ्रष्टाचार के संरक्षणदाता की भूमिका में हैं। राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि 2 हजार के नोट को चलन से बाहर करने का बयान देने वाले मुख्यमंत्री जी आप केवल इतना बता दीजिए कि आपका सचिवालय 2 हजार के अनगिनत नोटों को क्यों उगल रहा है? राठौड़ ने कहा कि आनन-फानन में अपने काले कारनामों को छिपाने के लिए बुलाई गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में आईटी, ईडी और एसीबी जैसे विभागों का कोई अधिकारी शामिल नहीं, आखिर माजरा क्या है? 
पुलिस कमिश्नर ने क्या बताया
पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि शुक्रवार को योजना भवन में डीओआईटी डिपार्टमेंट के बेसमेंट में रखी 2 अलमारी को खोलने का प्रयास किया गया। उनमें लैपटॉप बैग और ट्रॉली वाला सूटकेस मिला। बैग में करेंसी नोट मिले तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो बैग में 2 करोड़ 31 लाख 49 हजार 500 की रकम पाई गई। बरामद की गई रकम में 500 और 2000 रुपये के नोट ही मिले। इनमें 7298 नोट दो हजार और बाकी के 500 रुपये के नोट थे। इस रकम के साथ ही एक किलो गोल्ड बिस्कुट मिले। पुलिस ने एक विशेष टीम गठित की है, जो जांच करेगी कि यह रकम किसकी है। फिलहाल पुलिस ने 7-8 लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।
 

You can share this post!

author

Jyoti Bala

By News Thikhana

Senior Sub Editor

Comments

Leave Comments