टिकट न मिलने से नाराज़ होकर ज़हर खाने वाले MDMK पार्टी के सांसद की हुई मृत्यु कंगना रनौत पर आपत्तिजनक पोस्ट करना भारी पड़ा ...सुप्रिया श्रीनेत का टिकट कटा कोर्ट में सुनवाई से पहले बोले अरविंद केजरीवाल- ये राजनीतिक षडयंत्र है ED ने कोर्ट से अरविंद केजरीवाल की मांग 7 दिन की रिमांड कोर्ट में बोले सीएम केजरीवाल, ED का मकसद था गिरफ्तार करना पीलीभीत की जनता से कहा -मैं सेवा के लिए हर कीमत चुकाने को तैयार Mp वरुण गांधी ने लिखा पीलीभीत जनता के नाम आखिरी पत्र 10वीं व 12वीं के पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन अब मनरेगा मजदूरों को मिलेगा ज्यादा पैसा, मजदूरी दर में बढ़ोतरी Govind Devji Mandir : जयपुर के आराध्य गोविंद देवजी मंदिर की झांकियों के समय में परिवर्तन, मंगला आरती की झांकी प्रातः 05 बजे से आज है विक्रम संवत् 2080 के फाल्गुन मास ( फागुन) के कृष्णपक्ष की तृतीया तिथि सायं 06:56 बजे तक यानी गुरुवार 28 मार्च 2024
Joe Biden : अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मास्टरकार्ड के पूर्व CEO अजय बंगा  को वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष पद के लिये नामित किया

Joe Biden

आर्थिक

Joe Biden : अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मास्टरकार्ड के पूर्व CEO अजय बंगा  को वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष पद के लिये नामित किया

आर्थिक///Washington :

Joe Biden : भारतीय मूल के अजय बंगा वर्ल्ड बैंक के नए अध्यक्ष बन सकते हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मास्टरकार्ड के पूर्व CEO अजय बंगा को वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष पद के लिये नामित किया है। राष्ट्रपति बाइडेन ने बयान में कहा, ‘अजय इतिहास के इस महत्वपूर्ण क्षण में वर्ल्ड बैंक का नेतृत्व करने के लिये विशिष्ट रूप से उपयुक्त हैं। '

उल्लेखनीय है कि 63 साल के Ajay banga वर्तमान में जनरल अटलांटिक में वाइस चेयरमैन हैं। इससे पहले, वह मास्टरकार्ड के अध्यक्ष और मुख्य कार्यपालक अधिकारी थे। 

Joe Biden ने कहा, ‘अजय ने सफल, वैश्विक कंपनियों के निर्माण और प्रबंधन में तीन दशक से अधिक का समय बिताया है। ये वे कंपनियां हैं जो विकासशील अर्थव्यवस्थाओं में रोजगार सृजित करती हैं और निवेश लाती हैं…’ उन्होंने कहा, ‘उनके पास लोगों और व्यवस्था को प्रबंधित करने तथा परिणाम देने के लिये दुनिया भर के वैश्विक नेताओं के साथ साझेदारी करने का एक अच्छा ट्रैक रिकॉर्ड है। ’ बंगा को 2016 में पद्म श्री से सम्मानित किया गया था। 

बता दें कि अजय बंगा के पास करीब 30 वर्षों का बिजनेस अनुभव है। मास्टकार्ड में अलग-अलग भूमिकाओं में काम करने के अलावा वह अमेरिकन रेड क्रॉस, क्रॉफ्ट फूड्स और डाउ इंक के बोर्ड में भी सेवाएं दे चुके हैं।

You can share this post!

author

सौम्या बी श्रीवास्तव

By News Thikhana

Comments

Leave Comments