लोकसभा चुनाव 2024: तमिलनाडु में सुबह 9 बजे तक 12.55 प्रतिशत मतदान ईरान-इजरायल तनाव: ग्लोबल स्तर पर सोने की कीमतों में 1.5 फीसद का उछाल पश्चिम बंगाल: कूच बिहार के चंदामारी में मतदान केंद्र के सामने पथराव इजरायल के हमले के बाद ईरान के हवाई अड्डों से उड़ान भरने वाली फ्लाइट्स रद्द राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल ने जयपुर में डाला वोट अभिनेता रजनीकांत ने तमिलनाडु के चेन्नई में किया मतदान छिंदवाड़ा: कांग्रेस नेता और MP के पूर्व सीएम कमलनाथ ने डाला वोट ईरान के इस्फ़हान के पास सुनाई दी विस्फोटों की आवाज, पश्चिमी इलाके में कई फ्लाइट्स डायवर्ट इजरायल ने ईरान पर किया हमला, कई शहरों में सुनाई दी धमाकों की आवाज तमिलनाडु: कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने शिवगंगा में डाला वोट पश्चिम बंगाल के माथाभांगा में एक मतदान केंद्र के बाथरूम में मृत मिला CRPF का जवान नागपुर: RSS चीफ मोहन भागवत ने डाला वोट पीएम नरेंद्र मोदी ने फर्स्ट टाइम वोटरों से की खास अपील, बोले- 'लोकतंत्र में हर वोट कीमती है...' 21 राज्यों की 102 लोकसभा सीटों पर मतदान शुरू पटना: राहुल गांधी आज बिहार में चुनावी रैलियों को करेंगे संबोधित अहमदाबाद में आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दाखिल करेंगे नामांकन दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की याचिका पर आज राउज एवेन्यू कोर्ट करेगी सुनवाई पीएम नरेंद्र मोदी आज अमरोहा, दमोह और वर्धा में करेंगे रैलियों को संबोधित केन्या में सैन्य हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, रक्षा प्रमुख भी थे सवार इजराइल पर मिसाइल और ड्रोन हमले के बाद अमेरिका ने ईरान पर नए प्रतिबंध लगाने की घोषणा की यात्री सुविधा के लिए गुजरात से राजस्थान होते हुए उत्तर-प्रदेश और बिहार के लिए चलेंगी स्पेशल रेलगाड़ियां पहली बार मतदान करने वालोे युवाओं के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस ने दिया किराये में बड़ी छूट का ऑफर टाटा कंपनी ने देश में लांच किया देश का पहला इलेक्ट्रिक ट्रक..! राजस्थानः कुछ देर के लिए होगी तापमान में कमी..मिलेगी तेज गर्मी से निजात, हो सकती है मेघगर्ज के साथ हल्की बरसात
नवजात शिशुओं की त्वचा के लिए खतरनाक है जॉनसन एंड जॉनसन का बेबी पाउडर

आर्थिक

नवजात शिशुओं की त्वचा के लिए खतरनाक है जॉनसन एंड जॉनसन का बेबी पाउडर

आर्थिक//Maharashtra/Mumbai :

महाराष्ट्र के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) ने हाल ही में फार्मा कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन के मशहूर उत्पाद बेबी हाउडर को बाजार से वापस सेने का आदेश दिया है। यह उत्पाद कंपनी के लिए मुंबई के मुलुंड प्लांट में बनाया जा रहा था।

एडीए के इस आदेश के बाद अब ऑल इंडिया ऑर्गेनाइजेशन ऑफ केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स यानी एआईओसीडी (AIOCD) ने बेबी पाउडर के मौजूदा स्टॉक को लेकर जॉनसन एंड जॉनसन से स्पष्टीकरण मांगा है। एआईओसीडी के महासचिव राजीव सिंघल के अनुसार, ”हमने कंपनी से पूछा है कि हमें केमिस्ट की दुकानों की अलमारियों में उपलब्ध स्टॉक का क्या करना चाहिए क्योंकि हम सामान बेचने में सक्षम नहीं हैं। हमें कंपनी के जवाब का इंतजार है।”

उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र के एफडीए ने कहा था कि कंपनी का प्रोडक्ट जॉनसन बेबी पाउडर नवजात शिशुओं की त्वचा को प्रभावित कर सकता है। उसके अनुसार शिशुओं के लिए पाउडर के नमूने प्रयोगशाला जांच के दौरान मानक पीएच वैल्यू  के अनुरूप नहीं थे। एफडीए ने बयान में कहा है कि कार्रवाई कोलकाता स्थित सेंट्रल ड्रग्स लेबोरेटरी की निर्णायक रिपोर्ट के बाद की गई थी, जिसमें निष्कर्ष निकाला गया था कि पाउडर का नमूना पीएच जांच के संबंध में आईएस 5339:2004 के अनुरूप नहीं है। ’

--

You can share this post!

author

राकेश रंजन

By News Thikhana

Comments

Leave Comments