आज है विक्रम संवत् 2080 के फाल्गुन मास ( फागुन) के कृष्णपक्ष की तृतीया तिथि सायं 06:56 बजे तक यानी गुरुवार 28 मार्च 2024
बंद होगा जॉनसन एंड जॉनसन का बेबी पाउडर..!

बिजनेस

बंद होगा जॉनसन एंड जॉनसन का बेबी पाउडर..!

बिजनेस//Delhi/New Delhi :

ब्रिटेन की दिग्गज कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन के उत्पाद बच्चों के लिए सर्वोत्तम कहे जाते रहे हैं। भारत में भी इस कंपनी के उत्पाद विशेषतौर पर बच्चों के लिए पाउडर काफी सुरक्षित और श्रेष्ठ समझा जाता है। लेकिन, कंपनी ने अपना लोकप्रिय उत्पाद बेबी पाउडर की बिक्री वर्ष 2023 से बंद कर देने का फैसला किया है। कंपनी का कहना है कि इसकी बजाय वह टेल्क आधारित बेबी पाउडर की बजाय कॉर्न स्टार्च आधारित बेबी पाउडर ही बेचेगी।

उल्लेखनीय है कि करीब दो वर्ष पूर्व से अधिक समय पहले से जॉनसन एंड जॉनसन ने अमेरिका में इस पाउडर की बिक्री को रोक दिया था। वहां इस पाउडर के हजारों ग्राहकों ने कंपनी पर मुकदमे दायर कर दिये थे। कंपनी अमेरिका और कनाडा में साल 2020 में ही टैल्क बेस्ड बेबी पाउडर की बिक्री बंद कर चुकी है। उसके विरुद्ध इन देशों में करीब 38,000 से अधिक मामले चल रहे हैं। कई महिलाओं ने दावा किया कि बेबी पाउडर के इस्तेमाल के बाद उन्हें ओवरियन कैंसर हो गया। अमेरिकी नियामकों ने भी दावा किया था कि उन्हें कंपनी के बेबी पाउडर में कैंसर  पैदा करने वाले तत्व मिले हैं। कंपनी ने इन आरोपो का खंडन किया करते हुए कहा था कि उसने उत्तरी अमेरिका में बिक्री में गिरावट के चलते उस प्रोडक्ट को हटाया था। हालांकि जॉनसन एंड जॉनसन को दुनियाभर में मुकदमा करने वालों को अरबों डॉलर का मुआवजा देना पड़ा है।

क्या होता है यह टल्क
कंपनी के बेबी पाउडर में इस्तेमाल होने वाला टेल्क (Talc) दुनिया का सबसे नरम खनिज है। यह कई देशों में बनाया जाता है। पेपर, प्लास्टिक्स और फार्मास्यूटिकल्स सहित कई इंडस्ट्रीज में इसका इस्तेमाल होता है। इस पाउडर का उपयोग नैपी रैश और पर्सनल हाइजीन में होता है। कई बार इसमें एसबस्टस भी मिला होता है, जो शरीर में कैंसर पैदा कर सकता है।

You can share this post!

author

News Thikana

By News Thikhana

News Thikana is the best Hindi News Channel of India. It covers National & International news related to politics, sports, technology bollywood & entertainment.

Comments

Leave Comments