मनोरंजन जगत/सिनेमा/Maharashtra/Mumbai :
करीना कपूर और सैफ अली खान की शादी को एक दशक से ज्यादा हो गया है। एक्टर जब करीना कपूर से मिले, तब वे पहले से दो बच्चों के बाप थे। अमृता सिंह से उनका तलाक 2004 में हो चुका था। दूसरी ओर, करीना कपूर ने शाहिद कपूर का साथ छोड़कर 10 साल बड़े सैफ अली खान का हाथ थामा था। करीना कपूर ने सैफ से करीब 5 साल के रिलेशनशिप के बाद शादी करने का फैसला किया था, जिसका कारण प्यार नहीं कुछ और था। एक्ट्रेस ने अब एक इंटरव्यू में इसका खुलासा किया है।
सैफ अली खान और करीना कपूर ने कुछ साल डेटिंग के बाद अक्टूबर 2012 में शादी कर ली थी। सैफ अली खान की पहले अमृता सिंह से शादी हुई थी। दोनों 2004 में अलग हो गए थे। उनके दो बच्चे हैं- सारा अली खान और इब्राहिम अली खान, जबकि करीना कपूर से सैफ के दो बेटे हैं- तैमूर अली खान और जहांगीर अली खान। करीना कपूर ने एक इंटरव्यू में सैफ अली खान के साथ अपने रिलेशनशिप और शादी के बारे में खुलकर बातें कीं।
करीना कपूर ने द डर्टी मैग्जीन को दिए एक इंटरव्यू में शादी और मां बनने की ख्वाहिश के बारे में बताया। करीना ने कहा कि वे अपने बच्चों तैमूर अली खान और जहांगीर अली खान की मौजूदगी में अपनी जिंदगी बिना किसी दबाव के जीना चाहती हैं।
करीना बातचीत में बोलीं, ‘शादी करने की वजह है कि आप बच्चे चाहते हैं, सही कह रही हूं? मेरा मतलब है कि अगर ऐसा नहीं है, तो आप सिर्फ साथ रहते हैं। सैफ और मैं पांच साल साथ रहे थे, तो हमने आगे कदम इसलिए बढ़ाया, क्योंकि हम बच्चे चाहते थे।’
करीना की बच्चों की परवरिश को लेकर राय सरल है। वे कहती हैं, ‘इसमें कुछ सही या गलत नहीं है। हम बच्चों की शख्सियत को स्वीकार करते हैं और उसी तरह बर्ताव करते हैं। उनका सम्मान करते हैं और वे जैसे हैं, वैसे बने रहने की उन्हें छूट देते हैं। वे अपना रास्ता खुद तलाश लेंगे। मैं अपनी जिंदगी बच्चों के बीच रहते हुए बिताना चाहती हूं। उनके साथ सबकुछ करना चाहती हूं। हमें खुश रहना है, तभी वे आगे बढ़ेंगे। मैं पहले अपनी मानसिक सेहत के लिए जिम्मेदार हूं।’
करीना कपूर ने सुजॉय घोष की फिल्म ‘जाने जान’ से ओटीटी डेब्यू किया है, जो जापानी नॉवेल ‘डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स’ पर आधारित है। फिल्म 21 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर आई थी। फिल्म में विजय वर्मा और जयदीप अहलावत भी हैं। वे हंसल मेहता की फिल्म ‘द बकिंगघम मर्डर्स’ में भी नजर आईं। 43 साल की करीना कपूर के पास अब ‘द क्रू’ है, जिसमें वे तब्बू, कृति सैनन, दिलजीत दोसांझ के साथ दिखेंगी। यह फिल्म अगले साल 22 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
Comments