ईरान-इजरायल तनाव: ग्लोबल स्तर पर सोने की कीमतों में 1.5 फीसद का उछाल पश्चिम बंगाल: कूच बिहार के चंदामारी में मतदान केंद्र के सामने पथराव आज है विक्रम संवत् 2081 के चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि रात 10:41 बजे तक यानी शनिवार 20 अप्रेल 2024
भड़के केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, दो न्यूज चैनलों से कहा ‘गेट आउट’

राजनीति

भड़के केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, दो न्यूज चैनलों से कहा ‘गेट आउट’

राजनीति//Kerala/Trivendram :

केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कोच्चि में सोमवार को अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में दो मलयालम चैनलों को बाहर निकाल दिया। बकौल राज्यपाल ये दोनों मलयाली चैनल शाहबानों प्रकरण को लेकर उन पर निशाना साधे हुए थे। 

राज्यपाल ने गुस्से में ‘केरली न्यूज’ और ‘मीडिया वन’ समाचार चैनलों के पत्रकारों को प्रेस कॉन्फ्रेंस वाली जगह छोड़कर जाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि वे इन दो चैनलों से बात नहीं करेंगे और अगर ये दो चैनल यहां मौजूद रहेंगे तो वे किसी से भी बात नहीं करेंगे और वापिस चले जाएंगे।
खान ने कहा, ‘मैं मीडिया को बहुत महत्वपूर्ण मानता हूं। मैं हमेशा मीडिया को जवाब देता हूं लेकिन, अब मैं उन लोगों को जवाब नहीं दे पाऊंगा, जिन्होंने मीडिया का मुखौटा पहना हुआ है। वे असल में पार्टी के काडर हैं। अगर उनमें से यहां कोई है तो मेरी गुजारिश है कि आप यहां से चले जाएं।’

उन्होंने कहा, ‘मैं उम्मीद करता हूं कि यहां ‘केरली’ से कोई नहीं होगा। मैं उम्मीद करता हूं कि यहां ‘मीडिया वन’ से कोई नहीं होगा। क्या यहां कोई ‘मीडिया वन’ से है?’ इस सवाल के जवाब में मीडिया वन का एक पत्रकार कहता है कि मैं यहां हूं। ऐसे में आरिफ मोहम्मद खान कहते हैं, ‘मैं आपसे बात नहीं करना चाहता, गेट आउट। मैं आपसे बात नहीं करूंगा। प्लीज, आप यहां से जाइए।’
बिजनेस स्टैंडर्ड न्यूज वेबसाइट के मुताबिक ‘केरली न्यूज’ सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) का चैनल है, वहीं मलयालम सेटेलाइट चैनल ‘मीडिया वन’ पर सुरक्षा कारणों से केंद्र सरकार ने प्रतिबंध लगाया था।

You can share this post!

author

Jyoti Bala

By News Thikhana

Senior Sub Editor

Comments

Leave Comments