पीएम मोदी अमेरिका में 21 से 23 सितंबर तक क्वाड शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे आज शाम पांच मंत्रियों के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी आतिशी Rajasthan: गोपाल क्रेडिट कार्ड ऋण योजना में ऋण के लिए राज्यभर में 25 सितम्बर से 9 अक्टूबर तक लगेंगे कैम्प चेन्नई टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत के 376 रनों के मुकाबले बांग्लादेश 149 रनों पर सिमटी पर भारत ने नहीं दिया फॉलोऑन..! आज है विक्रम संवत् 2081 के अश्निन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि सायं 06:13 बजे तक यानी शनिवार, 21 सितंबर, 2024 , आज है चतुर्थी तिथि का श्राद्ध हिजबुल्लाह ने इजरायल पर दागे 140 रॉकेट, इजरायल के जवाबी हमले में रदवान फोर्स कमांडर इब्राहीम अकील की मौत की खबर..!
खास रहा मैच: वर्ल्ड कप में कोहली का पहला डक, रोहित के 18,000 रन, शमी ने 6 बार लिए 4 विकेट

स्पोर्ट्स

खास रहा मैच: वर्ल्ड कप में कोहली का पहला डक, रोहित के 18,000 रन, शमी ने 6 बार लिए 4 विकेट

स्पोर्ट्स/क्रिकेट/Uttar Pradesh /Lucknow :

टीम ने 2019 की चैंपियन इंग्लैंड को लखनऊ में 100 रन के बड़े अंतर से हरा दिया। सेमीफाइनल में एंट्री के साथ साथ इस मैच में कुछ खास रिकाॅर्ड भी बने। 

मेजबान भारत का वनडे वर्ल्ड कप 2023 में ड्रीम रन जारी है। इंग्लैंड के खिलाफ मैच में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने 87 रन बनाए, इसी के साथ उनके 18 हजार इंटरनेशनल रन भी पूरे हो गए। तीनों फॉर्मेट में कप्तानी करते हुए उनके 100 मैच भी कम्प्लीट हो गए, इनमें उन्होंने 74 में टीम को जीत दिलाई। मोहम्मद शमी ने दूसरी पारी में 4 विकेट लिए, इसी के साथ उनके नाम वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 6 बार 4-विकेट हॉल लेने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया। विराट कोहली वर्ल्ड कप में पहली बार जीरो पर आउट हुए, वहीं जसप्रीत बुमराह ने जो रूट को तीसरी बार डक पर पवेलियन भेजा।

1. रोहित शर्मा के 18 हजार रन पूरे
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के इंटरनेशनल क्रिकेट में 18 हजार रन पूरे हो गए। रोहित ने 457वीं पारी में यह अचीवमेंट हासिल की। वे भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 खिलाड़ियों में शामिल हो गए। इस क्लब में सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली भी शामिल हैं। तीनों फॉर्मेट मिलाकर रोहित के अब 18,040 रन हो गए हैं।
2. वर्ल्ड कप में कोहली का पहला डक
विराट कोहली पहली पारी में 9 गेंद खेलने के बाद भी खाता नहीं खोल सके और डेविड विली की बॉल पर कैच आउट हो गए। विराट अपने वर्ल्ड कप करियर में पहली बार जीरो पर आउट हुए, वह इससे पहले टी-20 वर्ल्ड कप में भी कभी डक पर आउट नहीं हुए थे। विराट तीनों फॉर्मेट मिलाकर 34वीं बार जीरो पर आउट हुए, इस मामले में उन्होंने सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली। सचिन भी 34 बार ही इंटरनेशनल क्रिकेट में जीरो पर आउट हुए थे।
3. रूट को सबसे ज्यादा बार डक पर आउट करना
इंग्लैंज के जो रूट दूसरी पारी में गोल्डन डक बनाकर पवेलियन लौटे, उन्हें जसप्रीत बुमराह ने पहली गेंद पर एलबीडबल्यू कर दिया। बुमराह के सामने वह 18 पारियों में तीसरी बार जीरो पर आउट हुए। रूट को इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस ही 3 बार जीरो पर आउट कर सके थे, लेकिन इसके लिए उन्होंने 28 पारियां लीं। यानी बुमराह ने सबसे कम पारियों में रूट को सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट कर दिया।
4. इंग्लैंड के खिलाफ भारत का पहली पारी में सबसे छोटा स्कोर
टीम इंडिया ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पहली बार चेज नहीं किया। टीम ने अपने छठे मुकाबले में पहले बैटिंग की और टीम 9 विकेट पर 229 रन ही बना सकी। वनडे वर्ल्ड कप में ये इंग्लैंड के खिलाफ टीम का सबसे छोटा पहली पारी का स्कोर रहा। इससे पहले 1999 में टीम बर्मिंघम के मैदान पर 232 रन ही बना सकी थी।
5. भारत के खिलाफ इंग्लैंड का सबसे छोटा स्कोर
230 रन के टारगेट के सामने इंग्लैंड की टीम 129 रन ही बना सकी। वनडे वर्ल्ड कप में ये भारत के खिलाफ इंग्लैंड का सबसे छोटा स्कोर रहा। इससे पहले 2003 में डरबन के मैदान पर टीम 168 रन ही बना सकी थी। इंग्लैंड इस वर्ल्ड कप में तीसरी बार 200 रन का स्कोर नहीं छू सकी। इससे पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम 170 और श्रीलंका के खिलाफ 156 रन ही बना सकी थी।
6. वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 4-विकेट हॉल
भारत के मोहम्मद शमी ने इंग्लैंड के खिलाफ महज 22 रन देकर 4 विकेट लिए। उन्होंने 7 ओवर में 2 ओवर मेडन भी फेंके। इस पारी के साथ शमी के महज 13 वर्ल्ड कप पारियों में 40 विकेट हो गए। इस दौरान उन्होंने सबसे ज्यादा 6 बार एक पारी में 4 से ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया। उनके अलावा ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क ही वर्ल्ड कप में 6 बार 4-विकेट हॉल लिए हैं।
7. वर्ल्ड कप में इंग्लैंड पर भारत की सबसे बड़ी जीत
भारत ने इंग्लैंड को वर्ल्ड कप में 100 रन से हराया। ये वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया की सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले टीम इंडिया ने 2003 के टूर्नामेंट में इंग्लैंड को 82 रन से हराया था। वर्ल्ड कप में भारत और इंग्लैंड के बीच 9 मैच खेले गए, 4 में इंग्लैंड और 4 में ही भारत को जीत मिली। जबकि एक मैच टाई भी रहा।
8. रोहित ने 100 इंटरनेशनल मैच में कप्तानी की
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने 100वां इंटरनेशनल मैच खेला। वह 100 मैचों में कप्तानी करने वाले 7वें भारतीय बने। इनमें भारत को 74 में जीत और महज 23 में हार मिली, इस दौरान 2 मुकाबले ड्रॉ और एक बेनतीजा रहा। रोहित ने वनडे में 40, टी-20 में 51 और टेस्ट में 9 मैचों में कप्तानी की है। उन्होंने अपनी कप्तानी में टीम को 30 वनडे, 39 टी-20 और 5 टेस्ट जिताए हैं।

You can share this post!

author

Jyoti Bala

By News Thikhana

Senior Sub Editor

Comments

Leave Comments