आज है विक्रम संवत् 2080 के मार्गशीर्ष माह के कृष्णपक्ष की पंचमी तिथि शाम 05:14 बजे तक तदुपरांत षष्ठी तिथि यानी शनिवार, 02 दिसंबर 2023
जयपुर में बनेगी लाॅ यूनिवर्सिटी, दहमीं कला में हुआ शिलान्यास

जयपुर में बनेगी लाॅ यूनिवर्सिटी, दहमीं कला में हुआ शिलान्यास

//Rajasthan/Jaipur :

डॉ. भीमराव अम्बेडकर विधि विश्वविद्यालय परिसर का निर्माण 387 करोड़ रुपए की लागत से होगा। प्रदेश के 84 विधि महाविद्यालय इस विश्वविद्यालय से संबद्ध हैं और 28 हजार से अधिक छात्रों का पंजीकरण हो चुका है।

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को जयपुर  के निकट बगरू के दहमींकला में डॉ. भीमराव अम्बेडकर विधि विश्वविद्यालय परिसर का शिलान्यास किया। गहलोत ने कहा कि 387 करोड़ रूपए की लागत से बनने वाले इस विधि विश्वविद्यालय की नींव रखा जाना प्रदेश के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है। वर्षों पहले देखा गया सपना आज साकार हो रहा है। 

26 एकड़ में हो रहा वृहद निर्माण
डॉ. भीमराव अम्बेडकर विधि विश्वविद्यालय परिसर का निर्माण बगरू के दहमींकला में कुल 26 एकड़ के क्षेत्रफल में कराया जा रहा है। प्रथम चरण के कार्यों के लिए कुल 119.21 करोड़ रूपए फरवरी, 2022 में स्वीकृत किए गए थे। प्रथम चरण में इस परिसर में प्रशासनिक भवन, दो एकेडमिक ब्लॉक, गेस्ट हाउस, गल्र्स हॉस्टल, बॉयज हॉस्टल, डाईनिंग हॉल, फैकल्टी एवं नॉन टीचिंग ब्लॉक, हेल्थ केयर एवं अन्य सुविधाएं विकसित की जा रही है।
विधि विवि वाला राजस्थान तीसरा राज्य 
उच्च शिक्षा राज्य मंत्री श्री राजेंद्र सिंह यादव ने कहा कि विधि शिक्षा के क्षेत्र में 23 राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय और 1650 से अधिक विधि महाविद्यालय हैं। मुख्यमंत्री का सपना था कि प्रदेश में भी एक विधि विश्वविद्यालय स्थापित हो। परिणामस्वरूप देश में तमिलनाडू और कर्नाटक के बाद राजस्थान में ऐसा विश्वविद्यालय स्थापित हुआ जिससे प्रदेश के सभी विधि महाविद्यालय जुड़े हुए हैं।

You can share this post!

author

Jyoti Bala

By News Thikhana

Senior Sub Editor

Comments

Leave Comments