आज है विक्रम संवत् 2080 के मार्गशीर्ष माह के कृष्णपक्ष की पंचमी तिथि शाम 05:14 बजे तक तदुपरांत षष्ठी तिथि यानी शनिवार, 02 दिसंबर 2023
जम्मू-कश्मीर से पकड़ा महाठगः पीएमओ का बड़ा अफसर बताकर ले रखी थी जेड प्लस सीक्युरिटी, बुलेटप्रूफ गाड़ी में चलता था

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक महाठग को गिरफ्तार किया है

क्राइम

जम्मू-कश्मीर से पकड़ा महाठगः पीएमओ का बड़ा अफसर बताकर ले रखी थी जेड प्लस सीक्युरिटी, बुलेटप्रूफ गाड़ी में चलता था

क्राइम //Jammu and Kashmir/Srinagar :

उसे 10 दिन पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था लेकिन इसे सीक्रेट रखा गया। जम्मू कश्मीर पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तारी का खुलासा किया।

जम्मू-कश्मीर में पुलिस ने ऐसे महाठग को गिरफ्तार किया है, जिसने खुद को प्रधानमंत्री कार्यालय का एडिशनल डायरेक्टर बता रखा था। गुजरात निवासी इस शख्स का नाम किरण भाई पटेल है। इतना ही नहीं, ठग ने जेड प्लस सिक्योरिटी, बुलेटप्रूफ कार की सुविधाएं भी ले रखी थीं। वह हमेशा फाइव स्टार होटल में रुकता था। संदेह के आधार पर पुलिस ने जांच की तो वह फर्जी अफसर निकला। उसे 10 दिन पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था लेकिन इसे सीक्रेट रखा गया। जम्मू कष्मीर पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तारी का खुलासा किया।
यूं किया फर्जीवाड़ा
ठग ने अपने वेरिफाइड ट्विटर अकाउंट के बायो में लिखा है कि उसने पीएचडी की हुई है। हालांकि, पुलिस उसकी डिग्री को लेकर भी जांच कर रही है। किरण पटेल ने जम्मू-कश्मीर की पहली यात्रा फरवरी में की थी। इस दौरान उसने सभी सरकारी सुविधाओं का फायदा उठाया। ठग ने अपने ट्विटर हैंडल में जम्मू-कश्मीर दौरे के कई वीडियो पोस्ट किए हैं। उसके साथ सेना के जवान भी नजर आ रहे हैं।
खुफिया एजेंसी के अलर्ट के बाद अरेस्ट किया गया
रिपोर्ट के मुताबिक, किरण पटेल ने गुजरात से अधिक पर्यटकों को लाने के तरीकों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठकें भी की थीं। दूधपथरी को टूरिज्म स्पॉट बनाने के बारे में भी उसने चर्चा की। सूत्रों के मुताबिक, ठग के बारे में जेके पुलिस को खुफिया एजेंसी ने अलर्ट किया था। इसी के बाद ही उस पर कड़ी नजर रखी गई। जैसे ही वह दोबारा जम्मू-कश्मीर दौरे पर गया, उसे अरेस्ट कर लिया गया। किरण भाई पटेल पर धारा 419, 420, 467, 468, 471 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

You can share this post!

author

Jyoti Bala

By News Thikhana

Senior Sub Editor

Comments

Leave Comments