क्राइम //Uttar Pradesh /Lucknow :
पकड़े जाने पर भी उसने सही नाम नहीं बताया, जब उसका मोबाइल चेक किया गया तब असलियत खुल गई और उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया
बरेली में थाना प्रेमनगर स्थित बड़ाबाग हनुमान मंदिर में जुबैर नाम का युवक रोहित बनकर पहुंच गया। युवक ने बाकायदा वहां लोगों के बीच हनुमान चालीसा भी पढ़ा और मौका मिलते गुल्लक से रुपए उड़ा दिए। पकड़े जाने पर भी उसने सही नाम नहीं बताया, जब उसका मोबाइल चेक किया गया तब असलियत खुल गई और उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।
मंगलवार शाम प्राचीन हनुमान मंदिर में तमाम भक्त पूजा-पाठ में लगे हुए थे भंडारा भी चल रहा था इसी बीच रोहित बनकर घुसे जुबैर नाम के व्यक्ति ने काफी देर तक उसने पूजा पाठ करने का नाटक किया। उसने दानपात्र में हनुमान चालीसा पुस्तक ऊपर से फंसा दी जिससे दानपात्र में रुपए अंदर नहीं जा पा रहे थे। वह चुपचाप ऊपर से रुपए उठाकर अपनी जेब में रख रहा था।
परिक्रमा लगाकर उठा रहा था पैसे
परिक्रमा लगाकर फिर वही आकर बैठ जाता था। उसने परिसर स्थित शिव मंदिर से भी रेजगारी उठाई। बाद में भीड़ ने पकड़ लिया। सख्ती करने पर उसने कुछ नहीं बताया जब उसके कपड़े उतरवाए गए और तलाशी में मोबाइल मिला तब उससे पता चला उसका सही नाम पता चला।
Comments