बहुजन समाज पार्टी की मुखिया व उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती
राजनीति//Uttar Pradesh / :
"कांग्रेस को दलित वर्ग सिर्फ मुश्किल दिनों में ही याद आते हैं।" बहुजन समाज पार्टी की मुखिया व उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कर्नाटक में सिद्धारमैया सरकार के गठन को लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है।
बहुजन समाज पार्टी की मुखिया व यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कर्नाटक में सिद्धारमैया सरकार के गठन को लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। मंत्रिमंडल में दलित व मुस्लिमों की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए बसपा प्रमुख ने कहा कि यह इनकी जातिवादी मानसिकता को दर्शाता है अर्थात इनको यह वर्ग केवल अपने खराब दिनों में ही याद आते हैं। शनिवार 20 मई को सिद्धारमैया ने कर्नाटक के नये मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। डीके शिवकुमार को राज्य का उपमुख्यमंत्री बनाया गया है। इसके अलावा 8 विधायकों को भी मंत्रीपद की शपथ दिलाई गई है।
मायावती ने ट्वीट करते हुए लिखा, "कर्नाटक विधानसभा चुनाव उपरान्त मंत्रिमण्डल में डी के शिवकुमार को उपमुख्यमंत्री बनाकर कांग्रेस ने अपनी अन्दरुनी कलह को थोड़ा दबाने का प्रयास किया है, किन्तु दलित व मुस्लिम समाज की उपेक्षा क्यों? जबकि इन दोनों वर्गों ने एकजुट होकर कांग्रेस को वोट देकर विजयी बनाया।"
मायावती ने एक और ट्वीट में कहा, "कांग्रेस द्वारा कर्नाटक में सीएम पद के लिए दलित समाज की उठी दावेदारी को पूरी तरह से अन्देखी करने के बाद अब किसी भी दलित व मुस्लिम को डिप्टी सीएम नहीं बनाना यह इनकी जातिवादी मानसिकता को दर्शाता है अर्थात इनको यह वर्ग केवल अपने खराब दिनों में ही याद आते हैं। ये लोग सतर्क रहें।'
कर्नाटक कांग्रेस के विधायक जी परमेश्वर दलित नेता हैं। इससे पहले इनको डिप्टी सीएम बनाये जाने की अटकलें थीं। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में परमेश्वर की ये छठी जीत है। इस बार परमेश्वर ने कोराटागेरे निर्वाचन क्षेत्र से 14 हजार से कुछ अधिक मतों के अंतर से जीते थे। उन्होंने 8 साल तक कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख के रूप में भी काम किया है।
Comments