Rajasthan Internet Shutdown
एजुकेशन, जॉब्स और करियर/सरकारी/Rajasthan/Jaipur :
Rajasthan Internet Shutdown : राजधानी जयपुर में सोमवार को भी इंटरनेट बंद रहेगा। इंटरनेट के लिए जयपुर संभागीय आयुक्त की ओर से आदेश जारी किए गए हैं। इससे पहले इंटरनेट बंद के आदेश 25 जनवरी को जारी किए गए थे, जिसमें 25 व 26 जनवरी को इंटरनेट बंद करने के आदेश जारी किए गए थे।
प्रदेश में 25 फरवरी से अध्यापक भर्ती परीक्षा का आयोजन हो रहा है। जिसके चलते कई शहरों में इंटरनेट को बंद किया गया है। इसमें जयपुर, जोधपुर सहित अन्य शहर शामिल हैं। परीक्षा के दौरान पेपर लीक जैसे मामलों को रोकने के लिए सरकार की ओर से नेटबंदी का सहारा लिया जा रहा है। जयपुर में अब सोमवार को सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक इंटरनेट बंद रहेगा।
Rajasthan Internet Shutdown : नेटबंदी से बढ़ी परेशानियां
जहां एक ओर सरकार परीक्षा में पेपर लीक व नकल रोकने के लिए नेटबंदी का सहारा ले रहीं है। वहीं, दूसरी ओर से नेटबंदी से आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। राजधानी जयपुर सहित अन्य शहरों में लोगों को नेटबंदी की वजह से परेशानी झेलनी पड़ रही है। पेट्रोल पंप, आॅनलाइन डिलेवरी करने वालों व दुकानदारों को डिजीटल लेनदेन में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। माना जा रहा है कि राजस्थान में एक अप्रेल तक अध्यापक भर्ती परीक्षा का आयोजन होने तक जयपुर सहित कई शहरों में नेटबंदी रहेगी। जिसे समय-समय पर नेटबंदी के आदेश जारी कर बढ़ाया जा सकता है।
Comments